श्री गणपति मंदिर खजराना में संचालित थेलेसिमिया मरीजों के निःशुल्क दवाई वितरण केंद्र में सहयोग के लिये आगे आ रहे दानदाता

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। गणपति मंदिर खजराना इंदौर में थेलेसिमिया मरीजों के लिए निःशुल्क दवाई वितरण केंद्र विगत सितम्बर माह से संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री गणपति मंदिर खजराना इंदौर डॉ. इलैयाराजा टी. के आदेशानुसार इस कार्य को और अधिक विस्तारित किया जायेगा। उनकी मंशा के अनुसार इस केन्द्र के लिये अधिक से अधिक जनसहयोग एकत्रित किया जा रहा है। इस केन्द्र में थेलेसिमिया मरीजों को नि:शुल्क दवाई देने के लिये दानदाता बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं।

गत दिवस खजराना गणेश मंदिर में स्थित कार्यालय के सभागृह में थेलिसिमिया केंद्र के प्रचार-प्रसार एवं आर्थिक पुष्टता हेतु अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दानदाताओं को थैलेसिमिया क्या है? एवं इससे पीडित बच्चे एवं उनके परिवार को होने वाली परेशानियों के बारे में अवगत कराया गया। इस सभा का मुख्य उद्देश्य लोगों में थैलेसिमिया को बीमारी के बारे में अवगत कराना एवं इससे पीड़ित बच्चों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कैसे करायी जाए. था।

बेडेकर ने बताया कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र अलीराजपुर, झाबुआ में थेलेसिमिया मरीज ज्यादा है परंतु इन क्षेत्रों में जागरुकता का अभाव है। अपर कलेक्टर श्री बेडेकर द्वारा प्रचार प्रसार को आवश्यकता पर जोर देते हुए वर्तमान में एम.वाय. एच. हॉस्पिटल में मध्यम एवं निम्नवर्गीय परिवारों को निःशुल्क बोनमेरो प्रत्यारोपण उपलब्ध कराये जाने हेतु इंदौर शहर के वरिष्ट दानदाताओं द्वारा 2 करोड़ रूपये की दान राशि उपलब्ध कराये जाने का जिक्र करते हुए श्री गणपति मंदिर खजराना में दानदाताओं द्वारा दान दिए जाने की अपील की।

पं. अशोक भट्ट द्वारा सभा को संबोधित करते हुए समस्त दान दाताओं से अपील की जिस तरह से मंदिर द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र में दानदाताओं द्वारा अभूतपूर्व सहयोग दिया गया है वैसे ही थेलेसिमिया के लिए दान दिए जाने एवं केंद्र को आर्थिक रूप से पुष्ट करने का आग्रह किया। इस सभा के दौरान अरुण चौखानी अजीवन सदस्य अन्नक्षेत्र द्वारा थेलेसिमिया केंद्र के लिए तत्काल 51 हजार रूपये एवं भरत गुप्ता द्वारा 11 हजार 111 रूपये की राशि चैक द्वारा दी गई। सुठी बाई ट्रस्ट के बालकृष्ण अग्रवाल द्वारा एक लाख 11 हजार रूपये की दान राशि एवं कुलभूषण मित्तल वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा एक लाख रूपये का दान दिए जाने की घोषणा की गई।

Also Read : जन सहयोग एवं जन जागरूकता से हासिल होगी एनीमिया पर जीत : सांसद शंकर लालवानी

इस मीटिंग में चौइथराम हॉस्पिटल की डॉ. शिवानी पटेल, हेमेटोलॉजिस्ट ने उपस्थित लोगों को थैलेसिमिया एवं उसकी रोकथाम के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। गौरीशंकर मिश्रा द्वारा गणपति मंदिर समिति के द्वारा संचालित थैलेसिमिया केंद्र के बारे में जानकारी दी एवं बैठक में आये सभी गणमान्य समाजसेवी, वरिष्ठ चिकित्सक एवं पुजारीगण का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। घनश्याम शुक्ला द्वारा इस केंद्र के प्रचार प्रसार हेतु इंदौर टॉक चैनल के आशीष तिवारी को आमंत्रित किया एवं केंद्र के प्रचार प्रसार हेतु डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रचार किए जाने वाली रूपरेखा से अवगत कराया गया एवं उनसे अपील की गई कि इस कार्य को डिजिटल दुनिया में जन अभियान के रूप में प्रचारित एवं प्रसारित करें। प्रवासी भारतीयों में भी प्रचार-प्रसार एवं दान की जाने की अपील की जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर पं. जयदेव महाराज जी पं. विनीत भट्ट, टी. चोइथराम हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉ. अनिल लखवानी, डॉ. शिवानी पटेल, डॉ. प्रीति मालपानी, एम. वाय. एच. हॉस्पिटल एवं थैलेसिमिया एण्ड सिकलसेल सोसायट ऑफ इंदौर के सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करायी। थैलेसिमिया मरीज जीवेश वाघवानी के मेडिकल कॉलेज भोपाल में चयन होने पर करतल ध्वनि से सम्मान किया गया।