Indore News : गणेश मंदिर खजराना में थैलेसीमिया मरीजों को दी जा रही निःशुल्क दवाई

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 25, 2023
khajrana ganesh

 इंदौर : गणपति मंदिर खजराना इंदौर में थैलेसीमिया मरीजों के लिए निःशुल्क दवाई वितरण केंद्र दिनांक 12.09.2022 से संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष गणपति मंदिर खजराना इंदौर डॉ. इलैयाराजा टी. के आदेशानुसार इस कार्य को अभियान के रूप में लिया जाए एवं दानदाताओं के साथ एक बैठक आहुत की जाए जिसमें केंद्र के प्रचार-प्रसार के बारे में कार्य योजना की चर्चा की जाए।

इसी तारतम्य में आज 25/02/2023 को खजराना गणेश मंदिर में स्थित कार्यालय के सभागृह में थैलेसीमिया केंद्र के प्रचार-प्रसार एवं आर्थिक पुष्टता हेतु अपर कलेक्टर अभय बेडेकर की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दानदाताओं को थैलेसिमिया क्या है? एवं इससे पीडित बच्चे एवं उनके परिवार को होने वाली परेशानियों के बारे में अवगत कराया गया। इस सभा का मुख्य उद्देश्य लोगों में थैलेसिमिया को बीमारी के बारे में अवगत कराना एवं इससे पीड़ित बच्चों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कैसे करायी जाए।

Indore News : गणेश मंदिर खजराना में थैलेसीमिया मरीजों को दी जा रही निःशुल्क दवाई

Also Read : केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक के काफिले पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

बेडेकर ने बताया कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र अलीराजपुर, झाबुआ में थेलेसिमिया मरीज ज्यादा है परंतु इन क्षेत्रों में जागरुकता का अभाव है। अपर कलेक्टर बेडेकर द्वारा प्रचार प्रसार को आवश्यकता पर जोर देते हुए वर्तमान में एम.वाय. एच. हॉस्पिटल में मध्यम एवं निम्नवर्गीय परिवारों को निःशुल्क बोनमेरो प्रत्यारोपण उपलब्ध कराये जाने हेतु इंदौर शहर के वरिष्ट दानदाताओं द्वारा रु. 2 करोड़ की दान राशि उपलब्ध कराये जाने का जिक करते हुए गणपति मंदिर खजराना में दानदाताओं द्वारा दान दिए जाने की अपील की।

इस मीटिंग में चौइथराम हॉस्पिटल की डॉ. शिवानी पटेल, हेमेटोलॉजिस्ट ने उपस्थित लोगों को थैलेसिमिया एवं उसकी रोकथाम के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। गौरीशंकर मिश्रा द्वारा गणपति मंदिर समिति के द्वारा संचालित थैलेसीमिया केंद्र के बारे में जानकारी दी एवं बैठक में आये सभी गणमान्य समाजसेवी, वरिष्ठ चिकित्सक एवं पुजारीगण का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

धनश्याम शुक्ला द्वारा इस केंद्र के प्रचार प्रसार हेतु इंदौर टॉक चैनल के आशीष तिवारी को आमंत्रित किया एवं केंद्र के प्रचार प्रसार हेतु डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रचार किए जाने वाली रूपरेखा से अवगत कराया गया एवं उनसे अपील की गई कि इस कार्य को डिजिटल दुनिया में जन अभियान के रूप में प्रचारित एवं प्रसारित करें। प्रवासी भारतीयों में भी प्रचार-प्रसार एवं दान की जाने की अपील की जानकारी से अवगत कराया।

पं. अशोक भट्ट द्वारा सभा को संबोधित करते हुए समस्त दान दाताओं से अपील की जिस तरह से मंदिर द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र में दानदाताओं द्वारा अभूतपूर्व सहयोग दिया गया है वैसे ही थैलेसीमिया के लिए दान दिए जाने एवं केंद्र को आर्थिक रूप से पुष्ट करने का आग्रह किया। इस सभा के दौरान अरुण चौखानी अजीवन सदस्य अन्नक्षेत्र द्वारा थेलेसिमिया केंद्र के लिए तत्कान रु 51000/- एवं भरत गुप्ता जी द्वारा रु 11111/- की राशि चैक द्वारा दी गई। सुठी बाई ट्रस्ट के बालकृष्ण अग्रवाल जी रु 111000/- की दान राशि एवं कुलभूषण मित्तल, वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा रु 100000/- का दान दिए जाने की घोषणा की गई।

Also Read : BSNL का धमाकेदार प्लान, मात्र 3 रुपए रोज में 180 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग-2 GB डेटा

इस अवसर पर पं. जयदेव महाराज जी पं. विनीत भट्ट, टी. चोइथराम हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉ. अनिल लखवानी, डॉ. शिवानी पटेल, डॉ. प्रीति मालपानी, एम. वाय. एच. हॉस्पिटल एवं थैलेसीमिया एण्ड सिकलसेल सोसायट ऑफ इंदौर के सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करायी। थैलेसीमिया मरीज जीवेश वाघवानी के मेडिकल कॉलेज भोपाल में चयन होने पर करतल ध्वनि से सम्मान किया गया।