स्वर्णिम फ़ाउंडेशन द्वारा 3 माह तक नि:शुल्क दिव्यांग सर्जरी शिविर

RishabhNamdev
Published on:

इंदौर,12 सितंबर। स्वर्णिम फ़ाउंडेशन के माध्यम से उन बच्चों के जीवन को सुधारने में मदद कर रहे हैं, जिन्हें एक नई आशा और नई संभावनाएं प्राप्त करने का अधिकार है।उपरोक्त विचार मुख्य अतिथि समाजसेवी कपिल जैन एवं पूजा जैन ने व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों का यह सर्जरी शिविर फ़ाउंडेशन के संघर्ष और समर्पण का परिचय है। प्रशंसनीय लक्ष्य है कि हर दिव्यांग बच्चा खुद को एक सशक्त और स्वावलंबी व्यक्ति के रूप में देख सके, जिसके पास उसकी ख्वाहिशों और सपनों को पूरा करने का समर्थन हो।

प्रोजेक्ट प्रेरक वीरेन्द्र कुमार जैन ने बतलाया कि यह कैंप 30 नवम्बर तक चलेगा। रजिस्ट्रेशन हेतु दिव्यांग बच्चे का पहले फ़ोटो और विडियो बुलवाया जाता है । सर्जन कंफर्म करते हैं कि सर्जरी हो जाएगी तब उन्हें बुलाया जाता है। मरीज़ को आने जाने के लिए एक हज़ार रू की मदद भी की जा रही है।

जैन ने कहा कि इस सर्जरी शिविर के माध्यम से हम न केवल दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य को सुधार रहे हैं, बल्कि उनके मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत कर रहे हैं। यहां हर कदम पर हमारी टीम उन्हें मोटिवेट करती है, उनके साथ है, और उन्हें उनकी जीवन की दिशा में नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने की कोशिश कर रही है।

अध्यक्ष विवेक शारदा जैन ने बताया कि लगातार दिव्यांग बच्चों का आना प्रारंभ हो गया है और उनकी नि: शुल्क सर्जरी के साथ अभिभावक की भी खाने पीने रहने की व्यवस्था हास्पिटल में की गई है। हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ प्रमोद नीमा एवं टीम द्वारा सर्जरी की जा रही है ।