नई दिल्ली: रामदेव बाबा ( Baba Ramdev) की कंपनी रूचि सोया (Ruchi Soya FPO) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, रूचि सोया के खिलाफ बाजार नियामक सेबी ने एक्शन लिया है. जानकारी के अनुसार, रूचि सोया के एफपीओ में निवेश के लिए प्रेरित करने में गलत तरीका अपनाने के कारण निवेशकों को अपनी बोली वापस लेने का आदेश दिया है. जानकारी के अनुसार, निवेशक अपनी बोली 30 मार्च तक वापस ले सकते हैं. बता दें कि, ऐसे बेहद कम मामले हैं जिसमें सेबी ऐसे फैसले लेती है.
यह भी पढ़े – Indore : सरवटे बस स्टैण्ड को लेकर आयुक्त का बड़ा निर्देश, यात्रियों को मिले बेहतर सुविधा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रामदेव बाबा की पतंजलि के उपभोक्ताओं को रूचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 4,300 करोड़ रुपए के एफपीओ में निवेश के लिए कुछ मैसेज भेजे गए थे. इसी के चलते निवेशकों को बोली वापस लेने का मौका दिया गया है. भेजे गए मैसेज में लिखा था कि, “पतंजलि परिवार के सदस्यों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पतंजलि ग्रुप की कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का FPO खुदरा निवेशकों के लिए खुल गया है. 28 मार्च को यह इश्यू बंद हो जाएगा. यह 615-650 रुपये प्रति शेयर पर उपलब्ध है, जो बाजार भाव से 30 प्रतिशत कम है. आप अपने डीमैट (DMAT) अकाउंट से बैंक/ब्रोकर/यूपीआई के जरिये निवेश कर सकते हैं.”
यह भी पढ़े – Covid 19 Caller Tune: अब कोरोना की कॉलर ट्यून से मिलेगा छुटकारा, दो साल बाद सरकार ने लिया ये फैसला
योग गुरु बाबा रामदेव से जुड़े पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट को 5 साल के लिए टैक्स छूट दे दी गई है। यानी अब इस संस्था को डोनेशन देने वाला टैक्स में छूट हासिल कर सकता है। आपको बता दें कि, यह छूट किसी यूनिवर्सिटी, कॉलेज या साइंटिफिक रिसर्च में लगी संस्था को दी जाती है। वही अब कोई भी व्यक्ति या संस्था पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट को कुछ दान देगा तो वह इस दान के बराबर की राशि अपनी टैक्सेबल इनकम में से घटा सकता है। उसे कम टैक्स देना पड़ेगा। साथ ही संभावना जताई जा रही है कि इस छूट के बाद अब पतंजलि को ज्यादा चंदा मिल सकेगा।