पूर्व पीएम अटल बिहारी की चौथी पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

Share on:

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज चौथी पुण्यतिथि है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ और पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें सदैव अटल स्मृति जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहीत कई नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित किए। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर  प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।

Also Read : अमेरिका में मना आजादी महोत्सव, वासुदेव कुटुंबकम का दिया संदेश

आपको बता दें, कि अटल बिहारी वाजपेयी का आज ही के दिन 16 अगस्त 2018 में निधन हो गया था। पीएम मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को कुछ इस तरह श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा

गौरतलब है कि, लंबे समय तक बीमार रहने के बाद 16 अगस्त 2018 को वाजपेयी ने दिल्ली में आखिरी सांस ली। अटल जी 3 बार देश के प्रधानमंत्री रहे। उनका पहला कार्यकाल 1996 में 13 दिन का रहा, इसके बाद वो 1998 से 1999 तक 13 महीने तक पीएम रहे। बाद में वो 1999 से 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। वाजपेयी बीजेपी के सह-संस्थापक और वरिष्ठ नेता थे। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य थे।