मैसूर में एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत, इस हालत में मिली चारों की लाश

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: August 27, 2023

कर्नाटक के मैसूर में किराए के मकान में रविवार दोपहर एक ही परिवार के चार लोगों की लाश मिलने की खौफनाक खबर सामने आई है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए बताया कि एक साथ चार लोगों की लाश मिलने पर यह संदेह है कि इन लोगों ने आपसी सहमति से खुद खुशी कर ली है।

मिली हुई जानकारी के हिसाब से चामुंडीपुरम में महादेवस्वामी (45) उनकी पत्नी अनीता (38) और दो बेटियां चंद्रकला(17) और धनलक्ष्मी(15) की किराए के मकान में लाश मिली। पुलिस ने जानकारी में बताया कि पड़ोसियों ने दो दिनों से मकान का दरवाजा बंद होने और बिल्कुल भी आवाज ना आने के कारण उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी।

जब पुलिस द्वारा दरवाजे को खोला गया तो कमरे के अंदर तीन लोग जमीन पर मृत पाए गए और बड़ी बेटी फंदे से लटकी पाई गई। इसके बाद पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है। पड़ोसी व परिजनों से मामले को लेकर पूछताछ जारी है।