तिरुवनन्तपुरम। केरल के दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी (oommen chandy) की तबियत अचानक खराब हो गई है। सोमवार की देर रात उन्हें नेय्यात्तिंकरा के निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके बेटे चांडी ओमन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को मामूली निमोनिया हुआ है। देर रात उन्हें तेज बुखार भी था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम ने ओमन चांडी के बेटे को आज बुलाया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर मंजू की अध्यक्षता में अस्पताल में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। वे पूर्व सीएम के इलाज का ध्यान रखेंगे। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को ओमन चांडी के परिवार को फोन किया और बीमार नेता के स्वास्थ्य पर चर्चा की।
Also Read – ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान एरोन फिंच ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
केरल की स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर वीना जॉर्ज ने अस्पताल पहुंचकर ओमन चांडी का हाल चाल जाना। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, ओमन चांडी केरल कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं। ओमन चांडी दो बार 2004 से 2006 और 2011 से 2016 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे है। चांडी 1970 में पहली बार 27 वर्ष की आयु में विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने थे। इसके बाद से वह एक के बाद एक 11 चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं।