Mahakal Mandir Ujjain : मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए और उसके बाद नंदी हॉल में बैठकर ध्यान भी लगाया। बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन के बाद पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर रोड स्थित एक होटल में रुके।
बताया जा रहा है कि पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मंगलवार को वह मंगलनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और फिर भोपाल के लिए रवाना होंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए।
पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद नंदी हॉल में बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा मिश्रा का सम्मान किया गया।