इंदौर। प्रवासी भारतीय दिवस एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन एवं संस्कृति विभाग द्वारा स्थानीय लालबाग में आयोजित कार्यक्रम में वन विभाग द्वारा 7 स्टालों पर प्रदर्शनी लगाई गई है। सोमवार को वन मंत्री डॉ. विजय शाह ने स्टालों पर लगायी गई प्रदर्शनी का अवलोकन गया।
वन मंत्री डॉ. विजय शाह ने विभिन्न उत्पादों का अवलोकन कर संबंधित ग्राम वन समिति के उपस्थित सदस्यों एवं कर्मचारियों से चर्चा कर उत्पाद के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंंने उत्पादों की सराहना करते हुये प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने उत्पाद निर्माण में और वृद्धि करने और शासन से आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
Also Read : Pravasi Bharatiya Divas 2023 : प्रवेश न मिलने से भड़के NRI से शिवराज ने मांगी माफी, कहा..
उन्होंंने कहा कि उत्पादों का व्यापक स्तर पर निर्माण एवं विक्रय किया जाये, ताकि अधिक से अधिक वन समिति सदस्यों एवं वन वासियों को रोजगार प्राप्त हो। इस दौरान वन मंडलाअधिकारी नरेन्द्र पंडवा सहित अन्य अधिकारी एवं ग्राम वन समिति के सदस्य मौजूद थे।