इंदौर(Indore) : भारत के अग्रणी आंत्रप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म DICCI (दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) द्वारा इंदौर के इतिहास में पहली बार अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के आंत्रप्रेन्योर्स के लिए दो दिवसीय बिज़नेस लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। 23 और 24 सितम्बर, 2022 को पहली बार इंदौर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य मध्य प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों तथा एससी-एसटी वर्ग के आंत्रप्रेन्योर्स के लिए विशेष तौर पर बनाई पॉलिसीज़ और उनके लाभों से अवगत कराना है।
उक्त पॉलिसीज़ के तहत फंडिंग से लेकर सब्सिडीज़ तक के विषय और स्टार्टअप्स पर क्रमशः बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा स्टार्टअप के प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राधेश्याम मंडलोई, एडीएम, इंदौर द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत करने के बाद डॉ. अनिल सिरवैय्या, अध्यक्ष DICCI, MP ने कहा, “विगत इकोनॉमिकल सर्वे और प्रमुख रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 4% एससी-एसटी वर्ग के लोग शासकीय सेवाओं से जुड़े हैं। एक बड़ा हिस्सा मजदूरी, कारखाने में काम कर रहा है, या खुद का छोटा-मोटा व्यवसाय कर रहा है। इस बड़ी संख्या को स्टार्टअप के लिए किस तरह बेहतर राह प्रदान की जाए, DICCI ने इसका रास्ता बनाया है।
Read More : हृदय रोग के निवारण के लिए इंदौर प्रेस क्लब में निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण का शिविर किया आयोजित
तीन समस्याओं का एक आंत्रप्रेन्योर सामना करता है, जो सलाह, पूँजी और बाजार है। इन समस्याओं का समाधान DICCI आंत्रप्रेन्योर्स को देता है। भारत के सभी राज्यों में DICCI की मौजूदगी है। साथ ही 7 इंटरनेशनल चैप्टर्स भी हैं। भारत सरकार के लगभग सभी मंत्रालयों के साथ हम कार्यरत हैं।” नरेश मुंदरे वाईस प्रेसिडेंट DICCI, MP अपने स्वागत सम्बोधन में कहा, “DICCI का मानना है कि बिज़नेस में आने वाली चुनौतियों को दूर करने के तरीके के साथ एक ऑर्गेनाइज़ेशन के लिए लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम्स बहुत महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में स्टार्टअप के दौरान होने वाली समस्याओं और उनके समाधानों के लिए आयोजित कार्यक्रम से भविष्य में होने वाले सकारात्मक प्रभाव ही DICCI की पहचान है।
इस जागरूकता कार्यक्रम के बाद उद्योग जगत में क्रांतिकारी बदलाव आने की प्रबल सम्भावना है।”कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. निशांत खरे, कन्वेनर, स्टार्ट इन इंदौर ने कहा, “आज के समय में सभी को सरकारी नौकरी चाहिए, लेकिन करोड़ों को जनसँख्या में सभी को सरकारी नौकरी मिलना असंभव है। कितने ही आंदोलन क्यों न कर लिए जाएँ, ये नौकरियाँ पूरी नहीं पड़ सकती हैं। हम नौकरी माँगने वालों के बजाए नौकरी देने वाले बनने की जिस दिन सोचा रख लेंगे, उस दिन नौकरियों की लाइन लग जाएगी।”
पी नरहरि, सेक्रेटरी, एमएसएमई (वर्चुअल रूप से मौजूद); रोहन सक्सेना, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एमपीआईडीसी; अनुज्ञा हांडू, सीनियर स्टेटिस्टिक ऑफिसर एमएसएमई-डीएफओ, इंदौर; सुनील ढाका; लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, बैंक ऑफ इंडिया, इंदौर; नंदिनी खंडेलवाल, सीआईआईई, स्मार्ट सिटी इन्क्यूबेशन सेंटर; जीतेन्द्र कुमार मिर्धा, सुमित साहू, मैनेजर, सिडबी; निकिता, डायरेक्ट शॉप किराना सक्सेस; गोविन्द बरोनिया, स्टार्टअप हेड, बैंकऑफ बड़ौदा मौजूद रहे, जिन्होंने संबंधित विषय पर चर्चा की।
एससी-एसटी वर्ग के आंत्रप्रेन्योर्स के लिए इंदौर के इतिहास में यह पहली वर्कशॉप है। मध्य प्रदेश की औद्योगिक नगरी में इस तरह का आयोजन निश्चित तौर पर आंत्रप्रेन्योर्स को व्यवसाय के नए आयाम स्थापित करने की सम्भावना लाएगा। यह वर्कशॉप न केवल आंत्रप्रेन्योर्स, बल्कि पूरे शहर और प्रदेश की आर्थिक स्थिति को प्रबल बनाने में योगदान देगा। बिज़नेस लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम को सिडबी, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा स्टार्टअप और गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस के समर्थन तथा एन एस आई सी, एमएसएमई, स्टार्ट इन इंदौर, एपीडा और दर्वेश मार्केटिंग के सहयोग से आयोजित किया गया।
Source : PR