Uttarakhand : अंकिता भंडारी का शव 4 दिन बाद बरामद, BJP नेता के बेटे ने डाला था ‘गलत काम’ का दबाव, इंकार पर की थी हत्या

Shivani Rathore
Published on:

उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा इलाके के अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) नाम की लड़की पिछले चार दिन से लापता थी । अंकिता सिंह एक प्राइवेट रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी। आज शनिवार सुबह पुलिस को अंकिता का शव चिल्ला पावर हाउस के पास से मिला है। जानकारी के अनुसार अंकिता का शव ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है।

Also Read-PM Modi की पटना रैली थी निशाने पर, NIA की पूछताछ में PFI के गुर्गे ने किया खुलासा

बीजेपी नेता के बेटे सहित तीन लोग गिरफ्तार

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकिता भंडारी की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता का बेटा पुलकित आर्य है, जोकि उस रिजॉर्ट का मालिक है जिसमें मृतका अंकिता भंडारी काम करती थी। अंकिता सिन्ह की हत्या के बाद से ही पुलकित आर्य फरार चल रहा था। जानकारी के अनुसार तीनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Also Read-PFI पर NIA की कार्यवाही को लेकर कई मुस्लिम संगठनों का विरोध, कुछ कर रहे हैं समर्थन

पुलकित ने दिया था गंगा नदी में धक्का

पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिजॉर्ट का मालिक और बीजेपी नेता का बेटा पुलकित आर्य उसके ही रिजॉर्ट में काम करने वाली रिसेप्सनिस्ट अंकिता भंडारी पर बुरी नजर रखता था साथ ही गलत काम का दबाव भी बनाता था । 18 सितंबर को भी रिजॉर्ट में दोनों का झगड़ा हुआ उसके बाद पुलकित अपने दो दोस्त सौरभ और अंकित के साथ अंकिता को लेकर ऋषिकेश के लिए निकल जाता है और रास्ते में अंकिता से फिर विवाद होने पर गुस्से में आकर अंकिता को पहाड़ी से गंगा नदी में धक्का दे देता है।