PFI पर NIA की कार्यवाही को लेकर कई मुस्लिम संगठनों का विरोध, कुछ कर रहे हैं समर्थन

Shivani Rathore
Published on:

विवादित मुस्लिम संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ऊपर राष्ट्रिय जांच एजेंसी (NIA) के द्वारा कल गुरुवार को देशभर के कई राज्यों में कार्यवाही की गई। देर रात अंजाम दिए गए इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन मिडनाइट’ की संज्ञा दी गई थी। इस ऑपरेशन के तहत देश के विभिन्न राज्यों के अलग-अलग इलाकों से करीब सौ अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। एनआईए के साथ ही कई और एजेंसियां भी इस ऑपरेशन में सम्मिलित हैं।

Also Read-IMD Rainfall Alert : इन तीन राज्यों में मौसम विभाग की चेतावनी, आने वाले घंटों में आसमान से आफत का अलर्ट

पहले से प्लान्ड था ऑपरेशन

राष्ट्रिय जांच एजेंसी (NIA) के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ऊपर कल देशभर के विभिन्न राज्यों में की गई कार्यवाही की प्लानिंग काफी पहले से कर ली गई थी। इस छापेमारी की कार्रवाई को बेहद सीक्रेट रखा गया था। जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय में एक कमांड कंट्रोल रूम बनाकर इस ऑपरेशन की निगरानी की जा रही थी।

Also Read-Rajasthan के CM अशोक गेहलोत लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, जल्द घोषित करेंगे नामांकन की तारीख

देशभर से करीब सौ संदिग्ध गिरफ्तार

राष्ट्रिय जांच एजेंसी (NIA) के द्वारा की गई ‘ऑपरेशन मिडनाईट’ के दौरान विवादित मुस्लिम संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ऊपर की गई छापेमारी की कार्यवाही में करीब 100 संदिग्धों को देशभर के विभिन्न राज्यों के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है। इसके लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), प्रवर्तन निदेशालय (ED) और राज्य सरकारों की पुलिस की तरफ से एक कोऑर्डिनेटेड ऑपरेशन तैयार किया गया था।

कई मुस्लिम संगठनों का विरोध, कुछ कर रहे हैं समर्थन

सूत्रों से प्राप्त जानाकारी के अनुसार राष्ट्रिय जांच एजेंसी (NIA) के द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर की गई देश के विभिन्न राज्यों में छापेमारी की कार्यवाही का जमाते इस्लामी सहित कई मुस्लिम संगठन जहां विरोध कर रहे हैं, वहीं कुछ मुस्लिम संगठन एनआईए की कार्यवाही का समर्थन करते हुए तारीफ़ भी कर रही है।