दिव्यांगजनों की सुविधा के लिये हुकुमचंद पॉली क्लीनिक लाल अस्पताल में आयोजित होंगे मेडिकल बोर्ड

Share on:

इंदौर। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न विभागों के द्वारा विशेष भर्ती अभियान के तहत विभिन्न पदों पर पदपूर्ति की कार्यवाही की जा रही है। जिसके परिप्रेक्ष्य में दिव्यांगजनों के द्वारा जिला चिकित्सालय में दिव्यांगता प्रमाण-पत्र के नवीनीकरण अथवा नये प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए बडी संख्या में दिव्यांगजन मेडिकल बोर्ड पर उपस्थित हो रहे हैं। इन दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए हुकुमचंद पॉली क्लीनिक लाल अस्पताल और डीडीआरसी समाज कल्याण परिसर इंदौर में मेडिकल बोर्ड आहूत किये जाने हेतु सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक इंदौर को आदेशित किया गया है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किये गये हैं।

जारी आदेशानुसार प्रति सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को हुकुमचंद पॉली क्लीनिक लाल अस्पताल में तथा प्रति गुरूवार को डीडीआरसी समाज कल्याण परिसर में मेडिकल बोर्ड आयोजित ‍किये जाएंगे। प्रत्येक शनिवार को बौद्धिक दिव्यांगजनों के लिये हुकुमचंद पॉली क्लीनिक लाल अस्पताल में मेडिकल बोर्ड आयोजित ‍किया जायेगा। मेडिकल बोर्ड का समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।

मेडिकल बोर्ड में जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सक भी उपस्थित रहेंगे। मेडिकल बोर्ड में एमवाय अस्पताल की न्यूरोसर्जन डॉ० अर्चना वर्मा प्रति सोमवार को और न्यूरोसर्जन डॉ. मोनिका पोरवाल प्रति शनिवार को उपस्थित रहेंगी। इसी तरह डीडीआरसी की साइकोलॉजिस्ट श्रीमती रीना जैन और जिला शिक्षा केन्द्र के एमआरसी विशेष शिक्षक श्री योगेश उमडेकर प्रति शनिवार को मेडिकल बोर्ड में उपस्थित रहेंगे।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा सिविल सर्जन को आदेशित किया गया है वे निर्धारित दिवस पर दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण-पत्र तैयार करने के लिए अपेक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ताकि दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र प्राप्त करने में कठिनाई ना हो। साथ ही दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड भी निर्धारित दिवस पर स्वावलंबन पोर्टल पर जनरेट करने के निर्देश दिए गये हैं।