देर रात बरसते पानी में शिवाजी मार्केट में लगी आग, कई मछलियां और फिशपॉट जले

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: August 10, 2022

नगर निगम के समीप शिवाजी मार्केट में कल देर रात एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे वहां रखे फिशपॉट जल गए। बरसते पानी में लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया, अन्यथा पास की अन्य दुकानें भी चपेट में आ जातीं।मिली जानकारी के अनुसार कल रात दो बजे के करीब शिवाजी मार्केट स्थित एक फिशपॉट की दुकान में आग लग  गई और देखते ही देखते पूरी दुकान में फैल गई। दमकल सूत्रों के अनुसार आग के कारण मछलियों को दिया जाने वाला दाना, फिशपॉट और अन्य सामान भी जल गया। बताया जा रहा है कि पास में ही पशु-पक्षियों की दुकानें भी हैं। यदि आग फैलती तो अन्य दुकानें भी चपेट में आ जातीं।

Also Read – ग्लोबल मार्केट में 203 फीसदी के मुकाबले देश में 41 फीसदी बढ़ी LPG रिफिल की कीमत

दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। ज्ञात रहे कि कल रात से ही शहर में पानी लगातार गिर रहा है और इसी दौरान आग लगने की घटना हुई। यह भी उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान शहर में बारिश के दौरान आग लगने की लगातार घटनाएं हो रही हैं। जहां दो दिन पहले शिवाजी नगर में एक दुकान जल गई थी, वहीं एबी रोड पर चलती कार में आग लग गई थी। यही नहीं, चोइथराम मंडी के पास गैस रिसने से नदी के पानी में आग लगने की घटना हुई थी। समय रहते उस पर भी काबू पा लिया गया था, वरना बड़ा हादसा संभव था।