Fire Accidents नई दिल्ली: अप्रैल महीने की शुरुआत में ही गर्मी कहर तेजी से बढ़ने लग गया है. वहीं, मई महीने की शुरुआत में ही भीषण गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से आग लगने की भी कई घटनाएं सामने आ रही है. बीते दिनों में कई राज्यों में आग लगने की घटनाएं सामने आई है. सबसे ज्यादा दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में आग लगने की घटनाएं सामने आई है.
यह भी पढ़े – Oops Moment : Kiara Advani को भारी पड़ा फैशन सेंस, हुई ऊप्स मोमेंट की शिकार
दिल्ली फायर सर्विस ने हाल ही में कुछ आंकड़े जारी किए हैं. आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में रोजाना 150 ज्यादा आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. फायर विभाग ने बताया कि, आग लगने के मामले सबसे ज्यादा घर, फैक्ट्री, दफ्तर, झुग्गियां, दुकानें और कूड़े के ढे़र के सामने आ रहे है. इसी के चलते अग्निशमन विभाग सावधानी बरतने के लिए लोगों को सलाह दे रहे हैं. ताकि आग लगने की घटनाओं पर काबू पाया जा सके.
यह भी पढ़े – Ranbir Kapoor ने बताया अपने पिता का सच, बोले – करते थे मेरी मां को तंग….
विभाग ने बताया कि, हर साल आग लगने के मामले अप्रैल, मई और जून में सामने आते हैं. इनमें घर, अस्पताल, ऑफिस और ऊंची ईमारतें शामिल होती है. इन जगहों पर आग लगने पर लोगों की जान को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है. कई लोग भीषण आग की चपेट में आ जाते हैं और कई झुलस भी जाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, विभाग ने लोगों से इस भीषण गर्मी में सावधान और सतर्क रहने की अपील की है. आग की घटनाओं से बचाव के लिए सभी से सावधानी बरतने के लिए कहा है.
यह भी पढ़े – इंदौर स्वर्ण बाग कॉलोनी हादसा: मौके पर पहुंचे कलेक्टर मनीष सिंह, CM शिवराज ने जताया दुख
हाल ही की घटना के अनुसार, बीती रात इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में आग लगने से भीषण हादसा हो गया है. जानकारी के अनुसार, यहां, स्वर्णबाग कालोनी की एक तीन मंजिला ईमारत में आग लगने से करीब 7 लोगों की मौत हो गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पहुंच गई.