कृषि मंत्री का पोस्टर शेयर करना कांग्रेस नेता को पड़ा भारी, फोटो पर लिखा करप्शन पटेल, FIR दर्ज

bhawna_ghamasan
Published:
कृषि मंत्री का पोस्टर शेयर करना कांग्रेस नेता को पड़ा भारी, फोटो पर लिखा करप्शन पटेल, FIR दर्ज

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आते जा रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल बढ़ती जा रही है। यूं तो चुनाव के पहले नेताओं के कई पोस्टर जगह जगह चिपकाए जाते हैं। जिससे की हर व्यक्ति के दिल दिमाग में उस नेता का चेहरा और नाम बस जाए। लेकिन यह कैसा पोस्टर जिसमें नेता का नाम ही बदला हुआ हैं।

दरअसल, हरदा में मंत्री कमल पटेल को लेकर जगह-जगह पोस्टर चिपकाए गए हैं। इन पर लिखा है 70% लाओ, काम कराओ पोस्टर में बारकोड के साथ कमल पटेल का फोटो भी है, जिसके नीचे करप्शन पटेल लिखा हुआ है साथ ही एक फोन नंबर भी लिखा हुआ है।

कृषि मंत्री का पोस्टर शेयर करना कांग्रेस नेता को पड़ा भारी, फोटो पर लिखा करप्शन पटेल, FIR दर्ज

ऐसे में कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ रामकिशोर दोगने ने बुधवार को इस पोस्टर को अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा किया और साथ में लिखा मंत्री जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो। लेकिन कांग्रेस नेता को कृषि मंत्री कमल पटेल का पोस्टर इंटरनेट मीडिया पर शेयर करना भारी पड़ गया।

भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने डॉ.आरके दोगने के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने कहा की पूर्व विधायक ने मंत्री कमल पटेल की छवि को बिगाड़ने और उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से यह पोस्ट किया हैं।

वही इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सिविल लाइन थाने पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना जांच के ही दोगने पर केस दर्ज कर लिया है। जमकर नारेबाजी करते हुए उन्होंने कहा कि सिविल लाइन थाना टीआई संतोष सिंह चौहान को हटाया जाए।