HDFC की ये स्कीम बनाएगी टेंशन फ्री बुढ़ापा, साथ ही मिलेगी रेगुलर इनकम की गारंटी

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: August 16, 2023

HDFC लाइफ इंश्योरेंस ने एक नई स्कीम निकाली है जिस योजना का नाम “स्मार्ट पेंशन प्लस प्लान”हैं। इसके तहत एक रेगुलर इनकम मिलेगी। यह एक यूनिटी प्लान है जिसमे आपको एक इन्वेस्टमेंट करने होगा इसके बाद आपको सालो-साल रिटायरमेंट के बाद एक रेगुलर इनकम मिलेगी। सरकारी कर्मचारियों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। लेकिन प्राइवेट जॉब करने वाले कर्मचारियों के लिए कोई सुविधाएं नहीं मिलती हैं, उनके लिए यह एक अच्छी स्किम है जिसमे इन्वेस्टमेंट करके अपनी लाइफ सिक्योर कर सकते हैं।

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने वरिष्ठ नागरिकों को रिटायरमेंट के बाद वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए” स्मार्ट पेंशन प्लस प्लान” चला रही है, जिसमे उहने रेगुलर इनकम दी जाएगी। निवेशक की मृत्यु के बाद जमा राशि नॉमिनी के नाम हो जाती हैं। निवेशक की मृत्यु के बाद आप 40 दिन के अंदर इस पैसे को निकाल सकती हैं। यदि आप रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम चाहते हैं तो इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।

HDFC की ये स्कीम बनाएगी टेंशन फ्री बुढ़ापा, साथ ही मिलेगी रेगुलर इनकम की गारंटी

इस पॉलिसी के तहत चार वार्षिकी विकल्प दिए जाते हैं, सालना, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक आधार प्रदान करता हैं। प्रीमियम राशि की कोई अधिकतम सीमा नहीं होती। न्यूनतम वार्षिकी अमाउंट न्यूनतम 12000 सलाना, 6000 रुपये अर्ध-वार्षिक, 3000 रुपये तिमाही और 1000 रुपये मासिक है। वहीं भुगतान के लिए दो विकल्प मौजूद होते हैं ऑनलाइन या ऑफलाइन।

HDFC लाइफ इंश्योरेंस के इस प्लान के तहत अन्य कई सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं। ग्राहक के लिए मेडिकल व अन्य सुविधाएं 24 घंटे के अंदर अपनी पॉलिसी जारी करवा सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति एक बार निवेश करता है तो उसे पूरे जीवन के लिए रेगुलर इनकम की गारंटी प्रदान की जाती हैं। अधिक जानकारी के लिए HDFC Life Insurance के ऑफिशयल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।