इंदौर के NDPS स्कूल में छात्रों के बीच झगड़ा, स्टील बोतल से हमले में एक छात्र का फटा सिर

ravigoswami
Published on:

इंदौर के एनडीपीएस स्कूल में दो छात्रों के बीच जमकर झगड़ा हो गया। जहां एक छात्र ने दूसरे छात्र के सिर पर स्टील की पानी की बोतल से हमला कर दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल छात्र को तीन टांके लगे हैं। बताया जा रहा कि दोनो छात्र 11वीं कक्षा के पढ़ने वाले है। हालांकि स्कूल मैनेजमेंट को सूचना मिलने पर हमलावर छात्र को सात दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।

इतना ही नही बच्चों के माता-पिता ने स्कूल के दबाव में आकर पुलिस में शिकायत नहीं की है। वहीं घटना पर स्कूल प्रशासन का कहा है कि यह सिर्फ दो बच्चों के बीच का मामूली झगड़ा था। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे है। क्या स्कूल सिर्फ महंगी फीस वसूल कर अपना काम पूरा समझ रहे हैं,। क्या बच्चों को नैतिकता नही सिखाई जाती है।

मामले में पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे है। सर में चोट आने के बाद तीन टांके अगर बच्चे के सर में लगे हैं र्तो कर मामला दर्ज करना चाहिए था। क्या पुलिस स्कूल प्रशासन के दबाव में भी पुलिस ने किसी प्रकार से कोई भी मामला दर्ज नहीं किया। पुलिस का कहना है जब तक हमारे पास कोई शिकायत लेकर नहीं आएगा, तब तक हम इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं कर सकते हैं।