मोहन सरकार का बड़ा फैसला, अब ₹2600 नहीं बल्कि 4 से 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे गेहूं के भाव

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: June 21, 2025

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा ऐलान किया गया है कि जो किसान प्राकृतिक खेती करके गेहूं उगायेंगे उन्हें गेहूं का भाव 2600 रूपए की जगह दाम बढ़ाकर ₹4000 से ₹5000 प्रति क्विंटल दिया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि किसान प्राकृतिक खेती की तरफ रुख करें।

हाल ही में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित किए गए प्रदेश स्तरीय गौशाला सम्मेलन के दौरान को सेवा पुरस्कार और कामधेनु योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कहना है कि जो लोग घरों में गोपालन करते हैं और साथ में प्राकृतिक खेती करते हैं उनको उनकी फसलों के दाम ज्यादा दिए जाएंगे।

गाय के दूध की बढ़ाई गई कीमत

गाय के दूध को लेकर लोगों का कहना था कि गाय का दूध पतला होता है तो उसकी कीमत कम मिलेगी लेकिन अब कोई भी गाय के दूध को डेरी में ले जाकर बेच सकते हैं और जहां पहले गाय के दूध की राशि ₹20 थी वहीं अब बढ़ाकर ₹40 कर दी गई है। इसका सीधा फायदा गोपालन करने वाले लोगों को मिलेगा।

गौशाला के लिए मिलेगा 10 लाख का अनुदान

आज के समय में स्काई हाईटेक गौशालाए देखी जा रही है। जिसमें केवल दूध ही नहीं मिलता बल्कि इससे सीएनजी गैस और प्राकृतिक खाद के साथ-साथ दवाइयां भी तैयार की जाती है। जिसके चलते अगर कोई गौशाला खोलना चाहता है तो सरकार की तरफ से तय किया गया है कि 25 से ज्यादा गाय पालने वाले को एक यूनिट मानकर ₹40 लाख पर 25% का अनुदान दिया जाएगा यानी की 10 लाख रुपए गौपालन के लिए दिए जाएंगे।

इसके साथ ही 5000 गाय पालना चाहते हैं तो उनको 150 एकड़ जमीन दी जाएगी साथ ही इसके अलावा ₹30 के जगह पर ₹40 प्रति गाय की राशि भी प्रदान की जाएगी जो की गौपालन करने वालों के लिए बड़ी सहायता होगी।