अगर आपको भी भरना हैं Income Tax Return, तो गलती से भी न भूले ये तारीखें, जल्द से जल्द निपटा ले काम

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: March 2, 2025
Income Tax Return Deadlines

Income Tax Return Deadlines : वित्त वर्ष 2024-25 का आखिरी महीना शुरू हो चुका है, और इस महीने के अंत तक टैक्सपेयर को अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की जरूरत है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने देशवासियों से अपील की है कि वे सभी बकाये का निपटारा समय पर करें, ताकि 31 मार्च तक इनकम टैक्स रिटर्न भरने में कोई दिक्कत न हो। 31 मार्च तक ITR फाइल नहीं करने पर पैनल्टी का सामना करना पड़ सकता है।

2021-22 और 2022-23 के लिए अपडेटेड रिटर्न 31 मार्च तक दाखिल किया जा सकता है। वित्त अधिनियम 2022 में यह प्रावधान जोड़ा गया था, जिससे टैक्पेयर्स अपनी गलतियों को ठीक करने के लिए अपडेटेड रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। इसके अलावा, बजट 2025 में इस प्रावधान को और बढ़ा दिया गया है, जिससे अब 48 महीने तक का समय मिल रहा है। अब 2021, 2022 और 2023 के लिए अपडेटेड रिटर्न दाखिल किए जा सकते हैं।

मार्च 2025 में महत्वपूर्ण तिथियां (Income Tax Return Important Dates)

  • 2 मार्च 2025: जनवरी 2025 में धारा 194-IA, 194-IB, 194-M और 194-S के तहत काटे गए टैक्स संबंधित चालान की डिटेल पेश करने की अंतिम तिथि।
  • 7 मार्च 2025: फरवरी 2025 के लिए काटे गए टैक्स को जमा करने की तिथि।
  • 15 मार्च 2025:
    असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए एडवांस टैक्स की चौथी किस्त भरने की अंतिम तिथि।
    धारा 44AD/44ADA के तहत अनुमानित योजना के अनुसार टैक्स भरने की तिथि।
    सरकारी कार्यालयों द्वारा फॉर्म 24G पेश करने की तिथि जहां फरवरी 2025 के लिए TDS/TCS भुगतान किया गया है।
  • 16 मार्च 2025: जनवरी 2024 में धारा 194-IA, 194-IB, 194-M और 194-S के तहत काटे गए टैक्स के लिए TDS प्रमाणपत्र जारी करने की तिथि।
  • 17 मार्च 2025 : जनवरी 2025 में धारा 194-IA, 194-IB, 194-S के तहत काटे गए टैक्स के लिए TDS प्रमाणपत्र जारी करने की तिथि।
  • 30 मार्च 2025: फरवरी 2025 के लिए धारा 194-IA, 194-IB, 194-M और 194-S के तहत काटे गए टैक्स के चालान की डिटेल पेश करने की तिथि।
  • 31 मार्च 2025:
    वर्ष 2022-23 के लिए फॉर्म नंबर 3CEAD भरने की तिथि।
    विदेशी टैक्स क्रेडिट का दावा करने के लिए फॉर्म 67 में विदेशी आय और उस पर काटे गए टैक्स की डिटेल अपलोड करने की तिथि।
    अगर आपने असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए अपडेटेड रिटर्न नहीं भरा है, तो 31 मार्च तक इसे जरूर दाखिल करें।