बेखौफ़ बदमाश: MP के अलग अलग इलाकों में हुई इतनी हत्याएं, कुल्हाड़ी से किये टुकड़े और..

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: March 23, 2022

देश और प्रदेश में दिनोंदिन आपराधिक मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कही हिंसा तो कही मामूली विवाद के चलते लोगों को अपनी जान(murders in MP) गंवानी पड़ जाती हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला खूनी मामला भिंड के लहार थाना क्षेत्र से सामने आया हैं। जहां एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या(murder of middle-aged man) छोटे और मामूली से विवाद के लिए कर दी गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ भिंड के लहार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लहार कस्वे के वार्ड नंबर 14 ऊसरा मोहल्ले में 50 वर्षीय सीताराम राठौर की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने आरोपियों द्वारा किये गए अतिक्रमण की शिकायत कर दी थी। इसके बदले में सीताराम राठौर को कुल्हाड़ी से काटकर मार दिया गया। वहीं मृतक सीताराम के घर वालों ने जितेन्द्र, महावीर, विपिन पर हत्या का आरोप लगाया हैं पुलिस जांच में जुट गई हैं।

मध्यप्रदेश के इटारसी से भी ऐसी ही खबर सामने आई हैं। जहां एक नाबालिग की हत्या, नशे में धुत उसके ही पड़ोसी द्वारा कर दी गई। मामला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का बताया जा रहा हैं जहाँ आरोपी अभिषेक बामने ने शराब के नशे में चाकू से गोदकर पड़ोस में रहने वाले नाबालिग लड़के की हत्या कर दी। हालांकि पुरे मामले का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पायेगा। पुलिस ने आरोपी अभिषेक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

must read: Indore में पति ने पहले चार्जर केबल से घोंटा पत्नी का गला फिर सुसाइड नोट में लिख दी ये बात…

अनुपपुर में भी एक युवती को उसके ही घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पाया। गया मामला चचाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवहरा का बताया जा रहा हैं। यहां 20 वर्षीय कुसुम निवासी बसंतपुर का शव उसके घर में पाए जाने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक़ कुसुम शादीशुदा थी और उसने हाल ही में प्रदीप सैनी नाम के लड़के के साथ प्रेमविवाह किया था। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई हैं। बताया जा रहा हैं कि हत्या के एंगल से जांच की जा रही हैं।

MP के छिंदवाड़ा से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आ रही हैं। यहां बच्चों के क्रिकेट खेलने की वजह से एक बुजुर्ग को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। घटना छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा ब्लॉक के बांका मुकासा की हैं जहां पड़ोसियों में क्रिकेट बॉल को लेकर भारी विवाद हो गया। जिसमें एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को बीच बचाव करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

दरअसल बच्चे क्रिकेट खेल रहें थे और अचानक बॉल दूसरे पड़ोसी के यहां चली गई जिसे लेकर 2 पक्षों में जोरदार लाठी चली और पत्थरबजी भी हुई। जिसमें 70 वर्षीय बुजुर्ग दोनों पक्षों को समझाने के उद्येश्य से बीच बचाव करने आये जिसमें वे बेहोश हो गए। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी और आरोपी मौके से फरार हो गए हैं जिन्हें पुलिस तलाश कर रही हैं।