फिर आमने-सामने अमरिंदर-खट्टर, कैप्टन बोले- मेरे किसानों से माफी मांगो, वर्ना बात नहीं करुंगा

Akanksha
Published on:

चंडीगढ़ : किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर आपस में भिड़ गए हैं. इस बार तो कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा के सीएम को उनसे बात न करने तक की धमकी दे दी है. खट्टर पर बरसते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि, ”मेरे किसानों पर जो निर्दयता दिखाई गई, उस पर मनोहर लाल खट्टर माफी मांगें. जब तक वो माफी नहीं मांगते हैं, तब तक मैं उनसे बात नहीं करूंगा.”

अमरिंदर सिंह ने खट्टर पर इस दौरान झूठ बोलने के आरोप भी लगाए और कहा कि, ”मनोहर लाल खट्टर ने झूठ बोला कि उन्होंने पहले मुझे फोन करने की कोशिश की और मैंने जवाब नहीं दिया.”बता दें कि हरियाणा-दिल्ली की सीमाओं पर तीन दिन से जारी किसानों के आंदोलन को लेकर हरियाणा के मुख़्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह आमने-सामने हैं.

पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए वाटर कैनन से अमरिंदर बेहद नाखुश नज़र आए और उन्होंने कहा कि, ”वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया, लाठीचार्ज किया गया, जिसमें कई किसान घायल हुए, ऐसे हालात में मनोहर लाल खट्टर से बात करने को कोई मतलब नहीं है.”