कार्तिक आर्यन को देख रोने लगी फैन, अभिनेता ने किया कुछ ऐसा, जमकर हो रही तारीफ

pallavi_sharma
Published on:

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपने चॉकलेटी बॉय लुक की वजह से हमेशा फैंस के बीच छाए रहे हैं. फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा देखने मिला है, खासकर फीमेल फैंस के बीच, जिसकी झलक अक्सर देखने मिल जाती है. हाल ही में एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ है जिसकी वजह से कार्तिक और उनकी फीमेल फॉलोइंग फिर चर्चा में हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह अपनी एक फैन को दिलासा देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इवेंट में पहुंचे कार्तिक आर्यन अपनी फीमेल फैन को ऑटोग्राफ दे रहे हैं. अपने फेवरेट स्टार को देखते ही वह लड़की अपने इमोशन्स को कंट्रोल नहीं कर सकी और फूट-फूटकर रोने लगी. वहीं कार्तिक प्यार से उन्हें समझाते और गले लगाते दिखाई दिए हैं. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो  सामने आया उनके जेस्चर की खूब तारीफ होने लगी.

 

Also Read – तेल की कीमतों पर आज भी राहत, देखिये कहाँ कितने रुपये में मिल रहा पेट्रोल, जानें डीजल के रेट्स

 

 

 

फैन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
खुद कार्तिक की उस फीमेल फैन ने भी वीडियो पोस्ट करते हुए अपनी फीलिंग्स जाहिर की है. वह लिखती हैं, ‘मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं आपसे मिली और आपने मुझे बहुत प्यार से गले लगाया और आपके साथ अच्छा समय बिताया. यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा पल था जिसे मैं जीवन भर याद रखूंगी’.

Kartik Upcoming Film ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद कार्तिक  के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें शहजादा, ‘फ्रेडी’, ‘कैप्टन इंडिया’, और कियारा आडवाणी के साथ ‘सत्य प्रेम की कथा’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.