नहीं रहे बंगाल के मशहूर अभिनेता अभिषेक चटर्जी

Shivani Rathore
Updated on:

नई दिल्ली: बंगाली सिनेमाजगत से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही हैं। जी हाँ, आपको बता दे बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता अभिषेक चटर्जी (Abhishek Chatterjee) का 58 साल की उम्र में आज हार्ट अकैट से निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है हर कोई सदमे में है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता थे, जिन्होंने कई हिट सीरियल के अलावा फिल्मों में काम किया है। बताया जा रहा है अभिषेक निधन के पहले बुधवार को वह किसी शो शूटिंग में व्यस्त थे। इसी दौरान अचानक अभिषेक की तबीयत बिगड़ने लगी और वह वापस घर लौट आए।

तबियत ठीक ना होने के कारण अभिषेक का इलाज घर पर चलाया गया और आधी रात को उनकी ज्यादा तबीयत बिगड़ गई और आख़िरकार रात 1.40 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। आपको बता दे कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘हमारे युवा अभिनेता अभिषेक चटर्जी के असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। अभिषेक अपने प्रदर्शन में प्रतिभाशाली और बहुमुखी थे, और हम उन्हें याद करेंगे। यह टीवी सीरियल्स और हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उसके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं।’