सैनिक स्कूल से गायब हुए छात्र के परिजनों ने प्रबंधन पर लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Shivani Rathore
Published on:

रीवा से एक बड़ा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जिले के एक सैनिक स्कूल से 10वीं का एक छात्र लापता हो गया है। जानकारी के मुताबिक देर रात स्कूली छात्रों की जब गिनती की गई तो, मामले की जानकारी पूरे सैनिक स्कूल के प्रबंधन को मिली। जिसके बाद सैनिक स्कूल प्रबंधन ने छात्र को कुछ समय पूरे स्कूल परिसर में खोजा लेकिन छात्र का कोई पता नहीं चला।

दरअसल एक छात्र रीवा के सैनिक स्कूल से लापता हो गया जिसकी जानकारी मिलने के बाद जब छात्र की खोज स्कूल के परिसर में की गई तो वह लापता मिला, काफी ढूंढ़ने के बाद छात्र के लापता होने की जानकारी सैनिक स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को दी। जिसके चलते परिजन देर रात छात्र स्कूल पहुंचे। जानकारी के अनुसार छात्र के परिजनोंं ने सैनिक स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया हैं।

जानें पूरा मामला : सूचना के मुताबिक रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र निवासी दिनेश सिंह का पुत्र रोहित सिंह 10वीं कक्षा में रीवा के एक सैनिक स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। जानकारी में सामने आया है की छात्र पिछले दो महीने से छुट्टी पर था, जिसके बाद बीते सोमवार को उसके पिता छात्र को सैनिक स्कूल में छोड़कर आए थे।

वहीं छोड़ने के बाद पिता ने गेट पर बैठे सुरक्षा कर्मियो के रजिस्टर पर इंट्री भी कराई थी लेकिन सोमवार की ही रात तकरीबन 9 बजे ही स्कूल के सूचना मिली की छात्र लापता हो गया है। जिसके बाद परिजन ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।