सोने के भाव मे आई गिरावट, चांदी में भी उतार, जानिए आपके शहर के भाव

pallavi_sharma
Published:

ग्‍लोबल मार्केट में जारी गिरावट की वजह से गुरुवार सुबह भारतीय बाजार में भी सोना-चांदी के भाव गिर गए है. सोने की कीमत आज 50,600 रुपये के आसपास है, जबकि चांदी 57 हजार से नीचे बिक रही है.सोने के साथ ही आज चांदी की कीमतों में भी नरमी दिख रही है. एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव 273 रुपये घटकर 56,854 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है. इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 56,950 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग में नरमी की वजह से जल्‍द ही कीमतों में गिरावट दिखने लगी. चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.48 फीसदी टूटकर ट्रेडिंग कर रही है.

Also Resd – बुरहानपुर जिला अस्पताल के आरएमओ को दिल्ली से किया गिरफ्तार, 12 करोड़ के गबन का था आरोप

आज के कारोबार में सोना-चांदी ग्‍लोबल मार्केट में भी सुस्‍त दिख रहा है. अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर मूल्‍य 1,726.92 डॉलर प्रति औंस रहा, जो अपने पिछले बंद भाव से 0.23 फीसदी नीचे है. इसी तरह, चांदी का हाजिर भाव 19.11 डॉलर प्रति औंस दिख रहा है, जो अपने पिछले बंद भाव से 0.02 फीसदी नीचे है. ग्‍लोबल मार्केट में मार्च के दौरान सोने की हाजिर कीमत 2,000 डॉलर और चांदी की 27 डॉलर प्रति औंस दिख रही थी.