Indore News : नेत्रदान सभी दानों में सर्वश्रेप्ठ है। इसी कथन को सार्थक करते हुए राजेश सेधव पटेल जी ने अपने पिताजी की अंतिम इच्छाअनुसार उनका नेत्रदान करवाया। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज में कई देहदान किए गए, लेकिन पहली बार नेत्रदान भी किया गया।
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में कमल सिंह सेधव आयु 65 वर्प निवासी चापड़ा तहसील बागली जिला देवास जो की किसान थे। उन्हे दिनांक 12.06.2024 को रात्रि मे हॉर्ट अटैक आया था जिन्हें इंडेक्स हॉस्पिटल में दिनांक 12.6.2024 को भर्ती करवाया और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उनके दोनो पुत्रो राजेश पटेल व सुरेन्द्र पटेल ने अपने पिताजी की नेत्रदान का विचार किया।
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के देहदान अधिकारी राज गोयल और जीतू बगानी (जो कि मुस्कॉन गुप के सदस्य है )से विचार विर्मश किया। शंकरा आई बैंक से बात कर नेत्रदान करवाया। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.जी.एस पटेल व आर.सी यादव जी ने मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और चेयरमेन सुरेश सिंह भदौरिया ने मृतक के परिजनो और उनके परिवार की सरहाना की।