देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर आज मतदान किया गया है। इन तीनों राज्यों के परिणाम 2 मार्च को सामने आएंगे। हालांकि लेकिन इससे पहले इन तीनों राज्यों में किसके जीतने की संभावना है इसका पता एग्जिट पोल के जरिये मालूम चल जाएगा। लेकिन चुनाव आयोग ने शाम 7 बजे से पहले एग्जिट पोल्स जारी करने पर रोक लगाई थी। दरअसल मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा तीनों ही राज्यों में वोटिंग के दौरान काफी भीड़ देखी गयी थी।
नागालैंड तथा त्रिपुरा में खिलेगा ‘कमल’
बता दें मेघालय और नगालैंड में 59-59 और त्रिपुरा की 60 और विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए हैं। वहीं मेघालय और नगालैंड में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं। ईटीजी के एग्जिट पोल के मुताबिक त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन को 24 सीटें मिल सकती हैं। वहीं सीपीआई (एम)-कांग्रेस गठबंधन को 21 सीटें और क्षेत्रिय पार्टी टीपरा मोथा जो पूर्वोत्तर राज्य के पूर्व शाही परिवार की एक क्षेत्रीय पार्टी है 14 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है।
मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार, मेघालय विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ एनपीपी को क्रमशः 21-26 सीटें, टीएमसी 8-13, भाजपा 6-11, कांग्रेस 3-6 सीटें और अन्य 10-19 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 36-45 सीटें मिलती दिख रही हैं जो कि 45 फीसदी हैं। वहीं लेफ्ट को 6-11 सीटें मिलने की संभावना हैं।
Also Read : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच को लेकर इंदौर पुलिस कर रही विशेष चैकिंग