इंदौर में निर्धन छात्रों को बांटी जाएगी अभ्यास पुस्तिकाएं

Shivani Rathore
Published on:

महंगी होती जा रही शिक्षा के दौर में निर्धन छात्रों के लिए कुछ सहयोग, पितृ जनों की स्मृति में कुछ करने वालों के लिए सकारात्मक विकल्प और इन सबसे बढ़कर फ़िल्मी अभिनेता-अभिनेत्रियों के चित्रों से पटी अभ्यास पुस्तिकाओ के स्थान पर देश के महापुरुषों के चित्रों को स्थान देना – इन तीनो भावधाराओं का संगम बना “पुण्योदय प्रकल्प” l कार्यकर्ताओं की छोटी-छोटी टोलियाँ बनाकर पितृ जनों की याद में सहयोग कर सकने वाले सक्षम वर्ग के लोगों से संवाद एवं संपर्क योजना का मुख्य भाग बना l

छोटी सी पहल से प्रारंभ हुआ यह आयोजन आज एक विशाल रूप धारण कर चुका है l अपने तीनों उद्देश्यों को प्राप्त कर विद्यार्थी वर्ग के साथ ही पितृ जनों की याद में कुछ करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए भी अनुपम माध्यम बना है l संगठन द्वारा प्रतिवर्ष माह जुलाई से सितम्बर तक निर्धन वर्ग के छात्रों के लिए अभ्यास पुस्तिकाओ का वितरण किया जाता है l

पुण्योदय प्रकल्प का प्रारंभ वर्ष 2003 में मात्र 30,000 कॉपियो से शुरू हुआ, जिसका वितरण शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाले 6,000 विद्यार्थियों में हुआ था। वर्ष 2023 में 3,00,000 अभ्यास पुस्तिकाओ का वितरण 60,000 विद्यार्थिओं में किया गया।

200 से अधिक परिवार एवं ट्रस्ट इस पुनीत कार्य में सहयोग कर रहे है। वर्ष 2024 के पुण्योदय महा-अभियान का शुभारंभ आदर्श जननेता ब्रह्मलीन लक्ष्मण सिंह गौड़ की जन्मतिथि 11 जुलाई 2024 को प्रातः 10 बजे बास्केट बॉल स्टेडियम में होगा।

आपसे कार्यक्रम में शामिल होने का सविनय अनुरोध है। साथ ही अपने प्रियजनों की स्मृति में कॉपिया बनवाकर इस अभियान को और आगे ले जाने में सहयोग प्रदान करे।