‘बाबा साहब अंबेडकर भी अब संविधान को खत्म नहीं कर सकते, यह कुरान…’ चुनावी सभा में बोले PM मोदी

Meghraj
Published on:

देश में चुनावी तैयारियां सोरो-ज़ोरो पर है। इस दौरान सभी पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव प्रकाहर में लगे हुए है। इसके साथ ही देश में चुनावी बहस भी शुरू हो चुकी है। आज शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर है। आज वह राजस्थान के बाडमेर में चुनावी सभा कर रहे है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां तक संविधान की बात है तो आप लिखकर ले लीजिए कि अगर बाबा साहब अंबेडकर खुद भी आ जाएं तो भी संविधान को खत्म नहीं कर सकते।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए हमारा संविधान गीता, रामायण, बाइबिल, कुरान है। यह चुनाव लोकतंत्र को मजबूत करने का चुनाव है। कांग्रेस ने देश पर 5 दशक से अधिक समय तक शासन किया, लेकिन एक भी बड़ी समस्या ऐसी नहीं है जिसका उसने संपूर्ण समाधान दिया हो। नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान से एक भी सीट जीतने की हकदार नहीं है। इस बार उनकी सीटों की जमानत जब्त हो जानी चाहिए। उन्हें साफ करो। वे नहीं सुधरेंगे। जब मैं यहां बाड़मेर रिफाइनरी के उद्घाटन के लिए आऊंगा तो आपको इसका महत्व बताऊंगा। मेरा अनुरोध है कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें।

मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर कहा कि कांग्रेस हर उस काम का विरोध करती है जो देशहित में होता है। हम शक्ति की पूजा करते हैं, लेकिन कांग्रेस के युवराज कहते हैं कि हम हिंदू धर्म की शक्ति को नष्ट कर देंगे। आप मेरी मां-बहनों की ताकत नहीं जानते। इस शक्ति को नष्ट करने वालों से मेरी माताएं-बहनें ही निपटेंगी।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर का बहिष्कार किया। राजस्थान में रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव करने वाले दंगाइयों को कांग्रेस संरक्षण देती है। जब देश में घुसपैठिए आते हैं तो कांग्रेस उनका स्वागत करती है, लेकिन देश के विभाजन का विरोध करने वाले दलित-सिख भाई-बहनों को नागरिकता देने वाले सीएए कानून का विरोध करती है।