अनुमतियां और अनापत्तियां देने के लिए की गई एकल खिड़की की स्थापना

Share on:

इंदौर : विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। अभ्यर्थी, राजनैतिक दलों, जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजित विभिन्न आयोजनों, वाहनों के उपयोग, सभा, रैली, आदि आयोजन की अनुमतियां/अनापत्तियां देने के लिये एकल खिड़की की व्यवस्था की गई है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा व्यवस्थाओं को सुगम, सरल बनाने के उद्देश्य से यह व्यवस्था निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की गई है। एकल खिड़की की स्थापना कलेक्टर कार्यालय के राजस्व सहायता केन्द्र भू-तल प्रशासकीय संकूल में की गई है। यह एकल खिड़की 24X7 चालू रहेगी।

जारी आदेश के अनुसार उक्त खिड़की की व्यवस्था को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए संयुक्त कलेक्टर रोशनी वर्धमान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो संबंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अनुमतियां/अनापत्तियां जारी करेंगी। एकल खिड़की हेतु तीन दल बनाये गये हैं।

जिसमें प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक दल “अ” हेतु टास्क मैनेजर दीप्ति रात्रे, सहायक वर्ग 3 युसूफ खान, तकनीकी सहायक अर्चना जायसवाल एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर बृजेंद्र सिंह राठौड़ की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसी प्रकार दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक दल “ब” हेतु सहायक सांख्यिकी अधिकारी सिप्रियन परेरा, सहायक वर्ग 3 जितेंद्र सोहनी, सहायक वर्ग 3 प्रकाश मंडलोई एवं ऑपरेटर रितेश जायसवाल तथा रात्रि 11 बजे से प्रात: 8 बजे तक दल “स” हेतु ब्लॉक समन्वयक जगजीत सिंह, लेखापाल विजय के दात्रे, सहायक वर्ग 2 विनोद नागरे एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर कन्हैयालाल सोलंकी की ड्यूटी लागई गई हैं।