EOW उज्जैन ने हाल ही में एक बड़ी कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि EOW उज्जैन ने तराना के जनपद CEO को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। EOW उज्जैन की टीम ने आरोपी कोमल प्रसाद राज पिता हरिशंकर राज उम्र 51 वर्ष CEO जनपद तराना उज्जैन को पकड़ा है।
फरियादी रामचंद्र धाकड़ सरपंच ग्राम पंचायत बेलरी विकासखंड तराना जिला उज्जैन से RCC रोड , शमशान घाट की टंकी स्वक्षता परिसर के लिए रिश्वत ले रहे थे। EOW SP दिलीप सोनी को शिकायत मिली थी जिस पर कार्यवाही की गई। टीम में DSP संजीव पाठक, निरीक्षक अजय सनकत, पी के व्यास अशोक राव आदि मौजूद रहे।