उज्जैन : शहर में आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा द्वारा रेंजर बिहारी सिंह के निवास पर छापा मारा गया जिसमें करोड़ों रुपए की संपत्ति का पता चला है बताया जाता है कि इसका 140 नंबर स्कीम में एक बंगला है जो 8000 फीट में फैला हुआ है इसके अलावा खुडैल में जमीन तथा अन्य संपत्तियों की जानकारी भी मिली है ।
बताया जाता है कि जमीन समतल करने के लिए रिश्वतखोर बिहारीसिंह घूस मांग रहा था इसी मामले में फरियादी द्वारा आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा में संपर्क किया गया और उसके बाद बिहारी सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया ।
पता चला है कि हिरण के शिकार के मामले में भी बिहारी की भूमिका रही है और उस समय इसे सजा भी हुई थी लेकिन बाद में यहां फिर से अपने पद पर बहाल हो गया इंदौर में 20 वर्षों में इसने भ्रष्टाचार करके बड़ी संपत्ति अर्जित की और इसके रिटायरमेंट में भी मात्र 10 महीने ही बचे थे ।