भारत में कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री ने बढ़ाई टेंशन, पहली बार सामने आया ये खतरनाक लक्षण

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: April 17, 2023

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर बेलगाम होते कोरोना ने सरकार स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है। लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो भारत में कोरोना संक्रमण के 11,109 लोग चपेट में आए हैं। वही इसके पहले दिन यानी गुरुवार को 10,158 मामले सामने आए थे, लगातार कोरोना संक्रमण के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। डराने वाले आंकड़े नए वेरिएंट की ओर इशारा कर रहे हैं। ऐसे में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या कुल 49662 हो गई है। शासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों से 2 गज की दूरी के साथ ही मास्क लगाने की अपील कर रहा है।

भारत में नए वेरिएंट की एंट्री
दरअसल बीएलके अस्पताल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर संदीप नायर ने बताया कि लगातार बढ़ते मामलों के बीच लोगों को भीड़ वाले इलाकों में मास्क लगाना अनिवार्य है। इसके अलावा अस्पताल और बाजारों में भी मास्क अनिवार्य करने की बात कही गई है। जिससे कोरोना से बचा जा सकता है, क्योंकि कोरोना का नया वेरिएंट काफी खतरनाक है इसके लक्षण से बचना काफी मुश्किल है। आखिरकार नए वैरिएंट का यह लक्षण कौन सा है इसको हम विस्तार से बता रहे हैं।

आ गया ये नया वेरिएंट
दरअसल बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच भारत में नए वेरिएंट की एंट्री हो चुकी है। माइक्रोन के बाद ‘आर्कटुरस’ वेरिएंट आया है इस वैरीअंट को XBB.1.16 है। भारत में इस वैरिएंट की एंट्री जनवरी 2023 में हुई थी ।इस नए वेरिएंट ने न्यूयॉर्क, वाशिंगटन, कैलिफोर्निया, अमेरिका समेत 22 देशों में इस वैरीअंट ने काफी तबाही मचाई थी। अब इस वैरीअंट की भारत में एंट्री हो गई है। ऐसे में डब्ल्यूएचओ ने भी अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से कोरोना गाइडलाइन के साथ ही मास्क लगाने की भी अपील की गई है।

Also Read – इंदौर के इस इंटरनेशनल स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

जानिए इस नए वेरिएंट के लक्षण
विशेषज्ञों ने भी माना है कि XBB.1.16 वेरिएंट सबसे खतरनाक है और तेजी से भी फैलता है। ऐसे में इसके लक्षण सामने आने लगे हैं। डॉ. विपिन वशिष्ठ के अनुसार कोरोना का यह नया लक्षण बहुत ही घातक है। इसमें आंखों में खुजली ,आंखों में चिपचिपा पन, गुलाबी आंख की समस्या होने के अलावा तेज बुखार, सर्दी खांसी ,सिर दर्द ,मांसपेशियों में दर्द, थकान, गले में खराश कई तरह के लक्षण पाए गए हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक इस वायरस से 60 से अधिक उम्र वाले लोग कमजोर इम्यूनिटी वाले, प्रेग्नेंट महिलाएं, गंभीर बीमारी वाले लोगों पर अधिक हावी हो सकता है ।इसीलिए इन लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।