भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में कहा कि हमने मध्य प्रदेश में बिजली के पूरे ढांचे को बदलने का फ़ैसला किया है, इसका हम पूरी तरह से आधुनिकीकरण करेंगे। इसमें 60% भारत सरकार अनुदान देगी और 40% व्यवस्था हमारी बिजली कंपनियां करेंगी।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आरडीएसएस योजना के अंतर्गत बिजली सेक्टर के आधुनिकीकरण का और नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से विद्युत सिस्टम को सुदृढ़ करने का फैसला लिया है, जिसमें 60% अनुदान भारत सरकार देगी और 40% की व्यवस्था हमारी बिजली कंपनियों को करनी होगी: CM pic.twitter.com/4kpCAZIZba
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 22, 2021
मुख्यमंत्री के कार्यालय से जारी जानकारी में बताया गया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आरडीएसएस योजना के अंतर्गत बिजली सेक्टर के आधुनिकीकरण का और नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से विद्युत सिस्टम को सुदृढ़ करने का फैसला लिया है, जिसमें 60% अनुदान भारत सरकार देगी और 40% की व्यवस्था हमारी बिजली कंपनियों को करनी होगी। हम अपनी बिजली व्यवस्था का आधुनिकीकरण करने जा रहे हैं। नई तकनीक के बाद बिजली को स्टोर करके रखा जा सकता है। हम पूरा सिस्टम बदल देंगे।
मध्यप्रदेश में ग्रीन एनर्जी पर काम करेंगे
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ग्रीन एनर्जी पर काम करना चाहते हैं। मध्य प्रदेश भारत का एक ऐसा राज्य है जहां साल में 300 दिन सूरज चमकता है। और इसलिए हम तेजी से सोलर एनर्जी की तरफ बढ़ रहे हैं। ओमकारेश्वर में नर्मदा नदी में पानी की सतह पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। छतरपुर और मुरैना में भी सोलर पावर प्लांट लगाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने नई दिल्ली में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री @RajKSinghIndia से सौजन्य भेंट की। इस दौरान सीएम श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह से प्रदेश की जनता को सुरक्षित और सुलभ बिजली सुनिश्चित किए जाने के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की। pic.twitter.com/rRZwdlgjHL
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 22, 2021