क्या होने जा रही है Taarak Mehta शो में दयाबेन की वापसी, फिर देखने को मिलेगा दिशा वकानी का गरबा डांस?

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: September 29, 2022

तारक मेहता शो पिछले कई सालो से लोगो के दिलो में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए है हर एक किरदार लोगो के घरो में ही नहीं दिलो में भी राज करता है वही सुपरहिट कॉमेडी शो पिछले कुछ महीनों से लगातार विवादों में है. इस शो के सभी फेमस और पसंदीदा कलाकार शो छोड़ चुके हैं. इन कलाकारों भी हम सबकी फेवरेट दयाबेन भी शामिल हैं. इस बीच खबर आई है कि जल्द ही तक तारक मेहता शो में दयाबेन की वापसी होना वाली है.

मतलब नवरात्रि के अवसर पर हमें अपनी फेवरेट दया भाभी का गरबा डांस देखने को मिल सकता है. मेकर्स शो में मेकर्स लगातार दिशा वकानी  के लिए शो में वापसी की कोशिश कर रहे हैं. तारक मेहता शो में जेठालाल और दया की जोड़ी दर्शक खास पसंद करते हैं लेकिन साल 2015 में दयाबेन का रोल निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी ने शो को अलविदा कह दिया था. इस वजह से इस किरदार को नया एक्टर भी अभी तक नहीं मिल पाया है.

क्या होने जा रही है Taarak Mehta शो में दयाबेन की वापसी, फिर देखने को मिलेगा दिशा वकानी का गरबा डांस?

नवंबर में हो जाएगी दयाबेन की वापसी

दया का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने साल 2015 में ही TMKOC छोड़ दिया था. वह शो में सबसे प्रसिद्ध पात्रों में से एक थीं. उन्होंने अपनी विशिष्ट अभिनय क्षमताओं, मज़ेदार बातचीत और गरबा डांस से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. अब खबर आई है कि दिशा वकानी शो में वापसी करेंगी और दयाबेन के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगी. हालांकि, मेकर्स ने इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

क्या दिशा वकानी ही होंगी दयाबेन

दयाबेन दो महीने से भी कम समय में शो में वापसी करने आ रही हैं, वहीं मेकर्स दिशा वकानी के साथ बातचीत कर रहे हैं. हालांकि, उनके लौटने या न लौटने की पुष्टि नहीं हुई है. News18 के अनुसार, निर्माता दिशा वकानी के साथ बातचीत कर रहे हैं और नवंबर की शुरुआत तक दयाबेन के करेक्टर  को वापस लाने की योजना बना रहे हैं. “नवंबर की शुरुआत तक, आप दया को शो में देख पाएंगे। मेकर्स पहले ही दिशा वकानी से संपर्क कर चुके हैं.”

क्या होने जा रही है Taarak Mehta शो में दयाबेन की वापसी, फिर देखने को मिलेगा दिशा वकानी का गरबा डांस?

दरअसल शो में दयाबेन के किरदार को वापस लाने में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि शो निर्माता इस किरदार के लिए सिर्फ दिशा वकानी को वापस चाहते हैं. दया के लिए दिशा ही उनकी प्राथमिकता है लेकिन अगर वह वापस आने के लिए सहमत नहीं है, तो वे एक नई दयाबेन ढूंढेंगे. किसी भी तरह, ये करेक्टर नवंबर में स्क्रीन पर वापस आ जाएगा.