पहली मुलाकात में ही विराट ने जीत लिया था अनुष्का का दिल, वीडियो शेयर कर कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 5, 2021
virat anushka

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जो आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं। इन दोनों की केमिस्ट्री बेहद शानदार है। हर कोई इनकी केमिस्ट्री सुन गदगद हो जाता है। फिलहाल ये कपल इंग्लैंड में है और खूब मस्ती कर रहा है।

ऐसे में एक बार फिर इन दोनों का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस वीडियो में विराट ने अपनी पहली मुलाकात की बात कही है। बताया जा रहा है कि वीडियो में विराट ने बताया है कि कैसे उन्होंने पहली ही मुकालात में अनुष्का का दिल जीत लिया था और दोनों एक दूसरे से इमोशनली कनेक्ट हो गए थे।

आप भी वीडियो में सुन सकते है कि विराट ने बताया है अनुष्का से मुलाक़ात से पहले वह काफी नर्वस थे। ऐसे में अनुष्का के सामने आते ही स्थिति संभालने के लिए विराट ने एक जोक क्रैक किया जो काफी अजीब था। लेकिन इस पर अनुष्का ने जो रिएक्ट किया इससे दोनों हमेशा के लिए कनेक्ट हो गए।

जी हां, इन दोनों के मिलने के बाद आज ये पूरी दुनिया भर के फेवरेट कपल में से एक है। बता दे, अनुष्का ने विराट के जोक पर रिएक्ट करते हुए कहा कि पहली बार उनसे कोई इस तरह का जोक कर रहा हो जो वो खुद बचपन में फेस कर चुकी हैं। गौरतलब है कि, विराट-अनुष्का ने लंबे वक़्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दिसंबर 2017 में इटली में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। दोनों की पहली मुलाका एक कमर्शियल शूट के दौरान हुई थी।