MP

विराट-अनुष्का ने इस खास अंदाज में सेलिब्रेट की अपनी 6th वेडिंग एनिवर्सरी, देखें Inside तस्वीरें

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 12, 2023

बॉलीवुड की सबसे प्रचलित एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की शादी को बीते दिन 6 साल हो गए है। दोनों के इस खास दिन पर उनके दोस्तों और तमाम फैंस ने खूब जमकर विश किया है। और ढेर सारी बधाई दी है, वहीं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भी अपनी 6th वेडिंग एनिवर्सरी को बेहद खास बनाने के लिए इस खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की तस्वीरें अब फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है।

वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की तस्वीरें

हाल ही में कपल ने अपने 6th वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं। बता दें एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं उनके पति विराट कोहली ने भी ब्लैक फॉर्मल में काफी हैंडसम दिखाई दे रहे है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरीज पर भी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है। एक तस्वीर में कपल अपने दोस्तों और फैमिली के साथ अपने स्पेशल डे का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।

विराट-अनुष्का ने इस खास अंदाज में सेलिब्रेट की अपनी 6th वेडिंग एनिवर्सरी, देखें Inside तस्वीरें

विराट-अनुष्का ने इस खास अंदाज में सेलिब्रेट की अपनी 6th वेडिंग एनिवर्सरी, देखें Inside तस्वीरें

इन फोटो शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपना स्पेशल डे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ गुजारा है। इसके अलावा एक्ट्रेस इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा है “प्यार और दोस्तों और परिवार से भरा दिन पोस्ट करने में बहुत देर हो गई? मेरे नंबर एक के साथ का 6। बता दें शेयर की गई तस्वीर में वे अपने पति विराट को गले लगाए हुए नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में अनुष्का और विराट एक दूसरे का हाथ थामे चॉकलेट केक काटते हुए दिख रहे हैं।

2018 में इटली में हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 2018 में इटली में गुप्त तरीके से शादी कर ली थी। एक्ट्रेस ने अपनी शादी में गुलाबी रंग का सब्यसाची का डिजाइनर लहंगा पहना हुआ था। इसके बाद में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने फ्रेंड्स को दिल्ली और मुंबई में ग्रेंड रिसेप्शन भी दिया था। बता दें दिल्ली रिसेप्शन में PM नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। इस कपल की एक प्यारी सी बेटी भी वामिका है।