यूजर ने कियारा आडवाणी को अक्षय कुमार संग काम न करने की दी सलाह, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 24, 2021

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिल्म कबीर सिंह के बाद सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती है। वह आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी हैं। उनके फैन्स उनकी सभी तरह की एक्टिविटी पर नजर रखते हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म शेरशाह काफी चर्चा में हैं। यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई हैं। कियारा आडवाणी फिल्म शेरशाह को मिले रहे पॉज‍िट‍िव रिस्पॉन्स के बाद कामयाबी के पंख पर सवार हैं।

यूजर ने कियारा आडवाणी को अक्षय कुमार संग काम न करने की दी सलाह, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

वहीं कियारा जल्द ही अरबाज खान के टॉक शो पिंच में नजर आने वाली हैं। शो का प्रोमो रिलीज किया जा चूका है जिसमें कियारा ने ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है। शो में अरबाज खान, ट्रोल करने वालों के कमेंट्स सुनाते हुए कहते हैं कि लोगों ने उन्हें ‘घमंडी’ का टैग दिया हुआ है। इस बात पर कियारा ने कहा कि लोग मुझे घमंडी का टैग इसल‍िए देते हैं क्योंकि उन्होंने एक्टर्स को प्रोजक्ट्स से हाथ पीछे करते या किसी रोल को रिजेक्ट करते सुना है, और फिर वे अपने अंतिम नतीजे पर सीधे पहुंच जाते हैं। आगे कियारा ने रोल्स को रिजेक्ट करने के पीछे सफाई देते हुए कहा ऐसा नहीं है, कुछ वजह तो होगी ना।

वहीं इसके अलावा कियारा ने ट्रोल्स के दूसरे कमेंट्स पर भी रिप्लाई किया। एक यूजर के कमेंट के अनुसार कियारा को अक्षय कुमार की फिल्म अब और नहीं करनी चाह‍िए। इसपर एक्ट्रेस ने कहा हमें पता होना चाह‍िए कि हमें दूसरों के साथ कब अपनी सीमा तय कर लेनी चाह‍िए। ऐसे ही किआरा ने यूजर्स को कई तरह के सवालों के जवाब दिए। पिंच का यह मजेदार एप‍िसोड जल्द ही ऑन एयर होगा।