उर्मिला ने एक बार फिर कंगना पर कसा तंज, कह डाली ये बात

Ayushi
Published:

बोलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। वह इन दिनों किसान आंदोलन पर अपनी राय देकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। वह लगातार इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के बिल का समर्थन करती नजर आ रही हैं। अब इसी बीच वह मुंबई लौट आई है। ऐसे में हाल ही में एक बार फिर वह विवादों में घिर गई है। जी हां हाल ही में कंगना पर एक बार फिर उर्मिला मातोंडकर बरस गई है। इन दोनों के बीच एक बार फिर से बहस छिड़ गई है।

बता दे, उर्मिला मातोंडकर ने मुंबई में 3 करोड़ की कीमत का ऑफिस खरीदा है, जिसे लेकर कंगना ने सवाल उठाए हैं। जिसके बाद उर्मिला ने इसका जवाब देते हुए एक विडियो शेयर की है। इस विडियो के माध्यम से उर्मिला ने कंगना पर तंज कसा है। इस विडियो में उर्मिला ये कहती नजर आ रही है कि नमस्कार कंगना जी, मेरे बारे में जो आपके उच्च विचार हैं, वो मैं सुन चुकी हूं। बल्कि पूरा देश सुन चुका है।

आज पूरे देश के सामने मैं आपको बताना चाहती हूं कि जगह और वक्त का चयन आप कीजिए। मैं मेरे सारे डॉक्यूमेंट लेकर मैं वहां जरूर पहुंचूंगी। इन डॉक्यूमेंट्स में 2011 में, अपने ज्यादा बड़े नहीं, लेकिन 25-30 साल के करियर में कड़ी मेहनत के बाद जो फ्लैट मैंने अंधेरी में खरीदा था, उसके पेपर्स होंगे। जिसको मैंने मार्च के पहले हफ्ते में बेचा है, उसके भी पेपर होंगे और उनके उन पैसों से मैंने जो मैंने ऑफिस अपनी कड़ी मेहनत के पैसों से खरीदा है उसके भी पेपर होंगे।

ये जो फ्लैट मैंने खरीदा है, वह मेरे राजनीति में आने के काफी पहले का है। बदले में मैं बस इतना चाहती हूं, कि हम जैसे लाखों-करोड़ों टेक्स पेयर्स के पैसे से आपकी सरकार ने आपको जो वाई प्लस सिक्योरिटी दी है। क्योंकि आपने दावा किया था कि आपके पास उन सभी लोगों के नाम की लिस्ट है, जो आप एनसीबी को देना चाहती हैं। जिसका आज पूरा देश इंतजार कर रहा है। क्योंकि पूरा देश ही ड्रग्स की समस्या से जूझ रही है, तो आप ये लिस्ट लेकर आएं। मुझे आपके जवाब का इंतजार रहेगा।