हैक हुआ उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम अकांउट, शिकायत दर्ज

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 17, 2020

बॉलीवुड से शिवसेना में जुड़ने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। बीते कई दिनों से वह शिवसेना से जुड़ने के बाद सुर्ख़ियों में रही हैं। लेकिन अभी हाल ही में उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि उर्मिला का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। दरअसल, बुधवार को किसी ने उनका अकाउंट हैक कर लिया है। जिसके बाद एक्ट्रेस उर्मिला ने मुंबई पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ के पास जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई।

साथ ही उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर करते हुए दी है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ महिलाओं को इस साइबर क्राइम से सावधान रहने के लिए भी कहा है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है, पहले उन्होंने प्रत्यक्ष संदेश भेजा और उसमें बताए गए कुछ चरणों का अनुसरण करने पर अकाउंट को प्रमाणित करने की बात की और उसके बाद अकाउंट हैक कर लिया। सच में।

इसके अलावा उर्मिला ने एक और ट्वीट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्होंने आकउंट हैक करने की प्राथिमिकी महाराष्ट्र साइबर अपराध प्रकोष्ठ में दर्ज कराई है। साथ ही कहा कि महिलाएं ‘‘साइबर अपराधों’’ को हल्के में नहीं लें। आगे उन्होंने कहा कि साइबर अपराध ऐसा नहीं जिसे महिलाओं को हल्के में लेना चाहिए… मैं पुलिस में कई और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की प्राथमिकी दर्ज कराई और मुंबई पुलिस साइबर अपराध की उपायुक्त श्रीमती रश्मि करणडीकर से मिली जिन्होंने मुझे बहुत सी जानकारी दी, निश्चित ही भविष्य में यह काम करेगी। आपको बता दे, उर्मिला की इन पोस्ट पर काफी ज्यादा लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वह लगातार फैंस के साथ जुड़ी रहती है। बीते दिनों ही उर्मिला ने शिवसेना का दामन थमा है। जिसके बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी है।