Urfi Javed के इस वेलेंटाइन स्पेशल लुक ने फिर मचाया बवाल, वीडियो देख फैंस ने किए ऐसे Comments

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: February 14, 2023

स्टाइल के मामले में उर्फी जावेद का मुकाबला कोई भी नहीं कर सकता. उनके फोटोज और वीडियोज देखते ही लोगों का दिमाग एकदम सुन्न हो जाता है. फिलहाल प्यार और इजहार के दिन उर्फी जावेद ने एक स्पेशल अवतार अपलोड कर दिया है. इस लेटेस्ट अवतार की केवल तीन ही विशेषता हैं वो है उर्फी, उर्फी और खुद उर्फी. Urfi को देख आप कहेंगे कि इस बार मोहतरमा ने तो हॉटनेस का जैसे पारा ही बढ़ा दिया हो.

उर्फी ने लूटा दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी जावेद ने रेड टू पीस पर एक श्रग भी कैरी किया हुआ है. सिर पर इसे डालकर ओपन हेयर रखें हुए हैं जिसे देखकर हर कोई उनके अंदाज पर मर मिटा,तो किसी का दिल उर्फी के गले में लटके पैंडेट पर आ गया.जुल्फों को लहराकर कैमरे के आगे से उर्फी इठलाती हुई मूव करते हुए गुजर गई. इस वीडियो में उनकी Waist के थोड़ा ऊपर बना टैटू भी नजर आ रहा है.

Also Read – Vicky Kaushal चाहकर भी नहीं कर पा रहे है Katrina Kaif के मां बनने की इच्छा पूरी, सामने आई ये बड़ी वजह

विक्टोरिया सीक्रेट की मॉडल

उर्फी ने वीडियो के साथ ही कैप्शन में लिखा कि विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल की तरह ही फील कर रही हूं. इसके बाद कहा कि शायद फिर कभी ना डिलीट करूं. हैप्पी वेलेंटाइन डे. उर्फी के इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स और लाइक्स की लम्बी कतार लगी हुई है. उर्फी जावेद का ये अवतार काफी हॉट एंड बोल्ड है. वैसे इस टाइप के ऑउटफिट्स पहनने पर लोग उन्हें पहले भी कई बार ट्रोल कर चुके हैं.

स्पेशल लुक में नजर आई उर्फी

Urfi Javed Video: उर्फी जावेद के वेलेंटाइन स्पेशल लुक ने मचाया हड़कंप, रेड टू पीस में देख लोग बोले- लाल मिर्ची

उर्फी जावेद की बात की जाएं तो हाल ही में वो कंगना से जा भिड़ी थीं. उर्फी अपने स्टेटमेंट्स के कारणों से भी वो काफी ज्यादा चर्चा में बनी रहती हैं. उनके सैवेज उत्तर सुन तो लोगों की जैसे हवा ही टाइट हो जाती है. कुल मिलाकर इस स्पेशल और एंटिक लुक को विक्टोरिया सीक्रेट वाले ना अपना लें.