Tumbbad एक्टर का बड़ा बयान, बोले ‘सलमान, शाहरुख, आमिर खान इंडस्ट्री के ब्रह्मा, विष्णु और महेश’

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 16, 2024

एक्टर सोहम शाह ने फिल्म ‘तुम्बाड़’ में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस किया है। हाल ही में सोहम शाह ने अपनी जर्नी को लेकर बात की है। राजस्थान के छोटे से शहर से मुंबई तक का सफर तय करने वाले एक्टर ने बताया है कि उनके बचपन का सपना था शाहरुख खान की तरह बनने का। अपनी अब तक की फिल्मी सफर पर बात करते हुए सोहम ने काफ़ी कुछ कहा है। इसके अलावा उन्होंने शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान को इंडस्ट्री के ब्रह्मा, विष्णु और महेश भी बता दिया।

13 सितंबर को एक बार फिर सिनेमाघरों में फिल्म ‘तुम्बाड़ रिलीज हुई है। एक बार फिर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, इसी बीच अब फिल्म के एक्टर सोहम शाह का अपने फिल्मी सफर को लेकर बयान आया है। इंडस्ट्री में सोहम अब अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं। श्री गंगानगर में रियल एस्टेट का बिजनेस करने के बाद उन्होंने मुंबई आकर एक्टिंग में शानदार करियर की शुरुआत की। ‘तुम्बाड़’ से पहले वो फिल्म ‘शिप ऑफ थेसियस’ में नजर आए थे। फिल्मों के साथ साथ उन्होंने ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों ‘महारानी’ और ‘दहाड़’ में भी शानदार अभिनय कर चुके हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सोहम शाह ने कहा कि ‘मैंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम शाहरुख खान को देखकर रखा। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं लेकिन मेरी जीवन की यात्रा उनसे बहुत अलग है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में सिर्फ एक शाहरुख खान ही हो सकता है। इसके अलावा उन्होंने तीनों खान को लेकर भी बातें की। उन्होंने तीनों खान को सुपरस्टार्स बताते हुए कहा कि उन्होंने इन तीनों से ही बहुत कुछ सीखा है। आगे उन्होंने इनके बारे में बात करते हुए कहा कि ये मेरे गुरु ब्रह्मा, विष्णु और महेश हैं। तीनों से ही मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है।