इस हसीना को मिली बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से पहचान, इससे पहले नाम तक नहीं सुना था

bhawna_ghamasan
Published:
इस हसीना को मिली बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से पहचान, इससे पहले नाम तक नहीं सुना था

बिग बॉस और ओटीटी सीजन टू में मनीषा रानी अपनी अतरंगी अदाओं से ऑडियंस का दिल जीत रही है। पहले दिन से ही मनीषा ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। एक्ट्रेस को भोजपुरी इंडस्ट्री का सपोर्ट मिलने लगा है। भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह ने मनीषा रानी को सपोर्ट किया है उन्होंने कहा है कि मनीषा तुम बिग बॉस जरूर जीतेगी।

पवन सिंह ने की लोगो से अपील

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने मनीषा के सपोर्ट में वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह लोगों से अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि आप सभी से एक छोटा सा अनुरोध है हमारी बिहार की बेटी जो बिग बॉस में गई है। अपने भोजपुर परिवार और बिरादरी से निवेदन है कि वह मनीषा को ढेर सारा प्यार दे ताकि हमारी बिहार की बेटी बिग बॉस के घर से जीतकर आए। मनीषा रानी के इंस्टा हैंडल पर उनकी टीम ने इस सपोर्ट के लिए पवन सिंह को धन्यवाद कहा है।

इस तरह स्टार बनी मनीषा

मनीषा बिहार के मुंगेर की रहने वाली है। बिग बॉस से आने पहले उन्हे कोई नहीं जानता था। लेकिन अब उनकी किस्मत बदल गई है। इतना बड़ा प्लेटफार्म मिलने के बाद मनीषा स्टार बन चुकी है। उनका हर अंदाज फैंस को खूब पसंद आया फैंस का कहना है कि मनीषा ट्रॉफी  जीते या ना जीते वह करोड़ों लोगों का दिल जीत चुकी है। इससे पहले भी बिग बॉस के ग्रैंड मंच पर कई भोजपुरी स्टार दिखे हैं। लेकिन कम ही लोग अपनी पहचान बना पाए हैं। मोनालिसा, निरहुआ जैसे सेलेब्स ने रियलिटी शो में अच्छा खेला है। अब देखते हैं कि अब मनीषा पूरे 6 हफ्ते शो में टिक्कर बिग बॉस की ट्रॉफी जीतती है या नहीं जीतती है, या उनको पवन सिंह का सपोर्ट काम आता है या नहीं आता है।