सनी देओल स्टारर गदर 2 में अमरीश पुरी की जगह लेगा ये एक्टर, विलेन की भूमिका में आएगा नजर

Simran Vaidya
Published:

गदर 2: वर्ष 2001 में थिएटर्स पर आई सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर आज भी लोगों के दिलों जहन में छाई हुई है। 22 वर्षों के बाद अब तारा सिंह और सकीना गदर 2 के साथ एक बार फिर बड़े परदे पर कमबैक कर रहे हैं। वहीं ग़दर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट बना हुआ है, लेकिन एक प्रश्न ये भी है कि आखिरकार इस फिल्म में विलेन का किरदार कौन अदा करेगा।

सनी देओल स्टारर गदर 2 में अमरीश पुरी की जगह लेगा ये एक्टर, विलेन की भूमिका में आएगा नजर

दरअसल, गदर के फर्स्ट भाग में बड़े अभिनेता और बॉलीवुड के सबसे बड़े और लोकप्रिय विलेन कहे जाने वाले अमरीश पुरी ने इस फिल्म में विलेन का रोल अदा किया था। उनका अशरफ अली का किरदार आज भी लोगों के दिलों जहन में बसता है। हालांकि वो कबसे इस दुनिया कह चुके हैं। वर्ष 2005 में उन्होंने इस दुनिया से विदा ले ली थी।

ये अभिनेता बनेगा विलेन

वहीं गदर 2 में टेलीविजन के सबसे चर्चित एक्टर और पठान जैसी फिल्मों में काम कर चुके मनीष वाधवा विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं। कुछ वक्त पहले एक साक्षात्कार में उन्होंने इस विषय में बतायाथा। उन्होंने कहा कि उनका किरदार अमरीश पुरी के रोल से थोड़ा डिफरेंट है। हां, लेकिन वो जो भूमिका निभाने जा रहे हैं। उसे विलेन कहा जा सकता है। उनका रोल नकरात्मक है। उन्होंने बताया कि वो पाकिस्तानी जनरल के किरदार में नजर आएंगे।

इसी के साथ आपको बता दें, इसी वर्ष जनवरी में किंग खान शाहरुख की पठान फिल्म रिलीज हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धुआंधार कमाई के चले बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया था। मनीष उस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार में दिखे थे। गदर 2 की तरह पठान में भी उनका किरदार पाकिस्तानी जनरल का ही था।

फैंस को है ट्रेलर का इंतजार

सनी देओल स्टारर गदर 2 में अमरीश पुरी की जगह लेगा ये एक्टर, विलेन की भूमिका में आएगा नजर

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गदर 2 को सिनेमाघरों में आने के लिए एक महीने से भी कम वक्त बचा है। मेकर्स ने पहले ही फिल्म का टीजर जारी कर दिया है और अब फिल्म से पहले ऑडियंस को इसके ट्रेलर का भी ख़ासा इंतजार है। हालांकि अभी तक ट्रेलर रिलीज की कोई खबर सामने नहीं आई है।