MP

नए साल में बॉक्स ऑफिस पर मचेगा घमासान, टकराएंगे ससुर-दामाद, फैंस में दिखा जबरदस्त क्रेज

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 14, 2023

हमारे हिन्दू धर्म में हर से साल जनवरी के दूसरे हफ्ते में दक्षिण भारत में पोंगल (Pongal) का त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। बता दें दक्षिण भारत में इस त्योहार की काफी मान्यता है। यहां लोगों में इस त्यौहार को मनाने के लिए काफी इच्छुक रहते है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें इस त्यौहार पर साउथ एक्टर अपनी कई फिल्में भी रिलीज करते हैं। इस बार के पोंगल में भी कई बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हो रही हैं। लेकिन आने वाले नए साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा के दामाद और ससुर के बीच बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। फैंस इस मुकाबले को देखने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे है।

दरअसल पोंगल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर 3 बड़ी फिल्में कैप्टन मिलर, लाल सलाम और अयलान एक साथ रिलीज होगी। कैप्टन मिलर में एक्टर धनुष हैं, जबकि लाल सलाम में सुपरस्टार रजनीकांत दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में दामाद और ससुर की यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर एक साथ टकराने के लिए तैयार है।

नए साल में बॉक्स ऑफिस पर मचेगा घमासान, टकराएंगे ससुर-दामाद, फैंस में दिखा जबरदस्त क्रेज

कैप्टन मिलर लंबे समय से चर्चा में आ रही हैं। बीते दिनों फिल्म का एक टीजर भी सामने आया था, जिसमें धनुष का बेहद अलग लुक देखने को मिला था। जानकरी के मुताबिक बताया जा रहा है कि कैप्टन मिलर 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट को अगले साल के लिए टाल दिया गया है। अब धनुष की ये फिल्म अब पोंगल के समय रिलीज की जाएगी। हालांकि रजनी कांत की कैप्टन मिलर की अभी तक नई रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।