Taarak Mehta में होने जा रही है नए मेहता साहब की एंट्री, Shailesh Lodha को ये हैंडसम हंक करेंगे रिप्लेस

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: September 12, 2022

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में आये दिन कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिल रहे है, वैसे तो यह शो पिछले कई सालों से इंडियन टेलीविजन पर राज कर रहा है. मेहता साहब की समझदारी से जेठा की उलझने सुलझ जाती है बस उसी ने फंस को बांध रखा है लेकिन जब से शैलेश लोढ़ा ने शूटिंग बंद कर दी ोे थीशैलेश के शो छोड़ने की खबर जब शुरुआत में सामने आई थी तो मेकर्स ने इस तरह की खबरों से इंकार कर दिया था. हालांकि, बाद में मेकर्स ने बयान जारी किया कि शैलेश तारक मेहता की शूटिंग बंद कर चुके हैं. अब हाल ही में आई खबरों कि मानें तो मेकर्स ने शो के लिए शैलेश लोढ़ा का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब शो में सचिन श्रॉफ तारक मेहता की भूमिका निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं.

सूत्रों की मने तो सचिन दो दिन शो की शूटिंग भी कर चुके हैं. इस मामले में सचिन श्रॉफ से बात करने की कोशिश भी की गई, हालांकि बात नहीं हो पाई. टीवी के पॉपुलर और हैंडसम एक्टर में से एक हैं सचिन श्रॉफ, जो कई शोज में नजर आ चुके हैं. आखिरी बार सचिन श्रॉफ को ओटीटी प्रोजेक्ट आश्रम और टीवी शो गुम है किसी के प्यार में देखा गया था. बता दें शैलेश लोढ़ा पहले तारक मेहता की भूमिका में नजर आया करते थे. मार्च 2022 में उन्होंने शो की शूटिंग रोक दी.

इस वजह से शैलेश लोढ़ा ने छोड़ा शो

शैलेश अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं थे, उन्हें ऐसा महसूस होने लगा था कि उनकी तारीखों का सही तरीके से शो में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. शैलेश के शो छोड़ेने के पीछे की एक बड़ी वजह ये भी थी कि वो कुछ ज्यादा अवसरों को एक्सप्लोर नहीं कर पा रहे थे. पिछले साल उन्होंने कई ऑफर्स ठुकरा दिए थे. शैलेश तारक मेहता छोड़ने के बाद वाह भाई वाह में नजर आए, जो अलग चैनल पर प्रसारित हो रहा है. प्रोडक्शन हाउस ने शैलेश लोढ़ा को मनाकर शो में वापस लाने की पूरी कोशिश कि हालांकि चीजें ठीक नहीं हो पाईं.