THALAIVI Release Date: कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ स‍िनेमाघरों में होगी रिलीज, सामने आई डेट

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 23, 2021

मुंबई: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस और पंगा क़्वीन कंगना रनौत कभी विवादित बयानों को लेकर तो कभी फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट से फैन्स को दीवाना बना देती हैं। वहीं इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, फिल्‍म ‘थलाइवी’ (Thalaivii) की र‍िलीज डेट सामने आ ही गई है। जी हां, कंगना रनौत ने वादा क‍िया था क‍ि उनकी ये फिल्‍म ओटीटी पर नहीं बल्कि स‍िनेमाघरों में ही र‍िलीज होगी और ऐसा ही हो रहा है।

Thalaivi To Release On Big Screen or OTT? | Release Date And All Other  Details | Telegraph Star

बता दें कंगना की ये फिल्‍म 10 स‍ितंबर को स‍िनेमाघरों में र‍िलीज होने जा रही है। उनकी ये फिल्म है ‘थलाइवी’ (Thalaivi), तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर आधारित एक बायोपिक है। बता दें अब यह फिल्म पहले देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी उसके बाद उसे ओटीटी के लिए जारी किया जाएगा। थिएटर रिलीज के बाद ‘थलाइवी’ हिंदी में नेटफ्लिक्स पर जारी होगी और तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में प्राइम वीडियो पर जारी की जाएगी।

THALAIVI Release Date: कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' स‍िनेमाघरों में होगी रिलीज, सामने आई डेट

कंगना की इस फिल्‍म का ट्रेलर मार्च के आखिर में र‍िलीज कर द‍िया गया था ज‍िसे काफी तारीफें मि‍ली थीं। इस फिल्‍म का पहला गाना भी 2 अप्रैल को र‍िलीज हो चुका है। ये फिल्‍म पहले 23 अप्रैल को र‍िलीज होने के लिए तैयार थी, लेकिन देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते इसकी र‍िलीज को टाल द‍िया गया था। लेकिन अब आखिरकार 10 स‍ितंबर को लोग इस फिल्‍म को स‍िनेमाघरों में देख सकेंगे। फैन्स इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।