MP

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के सॉन्ग का टीजर हुआ आउट, इस एक्ट्रेस संग इश्क फरमाते हुए नजर आए SRK

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: August 13, 2023

Jawan: शाहरुख खान की इस वर्ष की सबसे बड़ी और मच अवेटेड फिल्म जवान जल्द ही थिएटर में दस्तक देने वाली हैं। जिसके साथ ही फैंस के लिए भी इस फिल्म की प्रतीक्षा करना अब मुश्किल हो गया हैं। वहीं आपको बता दें कि किंग खान पिछले कुछ टाइम से निरंतर फिल्म से सम्बंधित पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं जो उनके लाखों चाहने वालों को और भी बेसब्र बना रहा है। अभी कुछ समय पूर्व ही जवान से जिंदा बंदा सॉन्ग रिलीज किया गया था और अब 14 अगस्त को मेकर्स एक और सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं। जिसका हाल फिलहाल टीजर आउट कर दिया गया हैं।

वहीं सैटरडे के दिन एक्टर शाहरुख ने सोशल मीडिया पर न्यू सॉन्ग का टीजर वीडियो साझा किया था और बताया था कि ये गाना 14 अगस्त के दिन रिलीज होने वाला है। वहीं इस सॉन्ग का टाइटल चलेया तेरी ओर है। वहीं आउट हुए इस टीजर में SRK नयनतारा के साथ बेहद रोमांटिक दिखे थे। अब इसी गाने का एक और नया टीजर जारी कर दिया गया है।

यहां देखें सॉन्ग का टीजर

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के सॉन्ग का टीजर हुआ आउट, इस एक्ट्रेस संग इश्क फरमाते हुए नजर आए SRK

वहीं यूं तो जवान एक एक्शन से भरपूर फिल्म है, लेकिन जहां अभिनेता शाहरुख होते हैं वहां रोमांस का होना तो साधारण सी बात है। शाहरुख ने गाने का जो नया टीजर साझा किया है उसमें वो रोमांटिक दिख रहे हैं। इसमें समुद्र से लेकर रोड़ की भी झलकियां देखने को मिली है, जहां शाहरुख नृत्य करते नजर आ रहे हैं। जवान के इस प्यार भरे टीजर और प्रीव्यू में तो हमने किंग खान का गुंडे वाला लुक देखा था, लेकिन इस सॉन्ग में वो अपनी ओल्ड मूवीज वाले शाहरुख लग रहे हैं। उनके साथ एक्ट्रेस नयनतारा भी दिख रही हैं। बस एक दिन का इंतजार और उसके बाद मंडे के दिन ये सॉन्ग ऑडियंस केको देखने को मिलेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि किंग खान की आगामी फिल्म जवान में तक़रीबन 6 सॉन्ग होने वाले हैं। गौरतलब हैं कि अब फिल्म के रिलीज होने में एक महज एक समय से भी कम का वक़्त बचा है। एटली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 7 सितंबर को थिएटर में रिलीज होगी। इस फिल्म में डिंपल गर्ल दीपिका पादुोकण भी दिखेंगी। वो कैमियो किरदार में दिखाई देगी। वहीं SRK को लेकर कहा जा रहा है कि वो इस पिक्चर में दोहरे किरदार में नजर आएंगे।