सुशांत के जीजा का केस पर संदेह, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस मामले में सीबीआई, एनसीबी, ईडी लगातार जांच में जुटे हुए हैं। उनकी मौत को अब तीन महीने से ज्यादा हो चुका हैं। लेकिन अब तक भी इस केस की पूरी गुथी सुलझ नहीं पा रही है। एजेंसियां इस गुथी को सुलझाने में लगातार लगी हुई है। वहीं अब तक एक्टर की मौत की वजह का कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है। अब ये मौत का एंगल आगे बढ़कर ड्रग्स कनेक्शन तक आ चुका है।

https://www.instagram.com/p/CFyfr9chKdu/

वहीं हर कोई इस केस को एकर चिंता में है। ऐसे में सुशांत सिंह के जीजा विशाल सिंह ने भी इस केस को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। चिंता जाहिर करते हुए जीजा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि क्या हम फ‍िन‍िश लाइन के पास हैं? क्या सुशांत को न्याय मिलेगा? उसका मासूम चेहरा हमारे दिन ही नहीं सपनों पर भी अब तो राज करने लगा है। उनका ये पोस्ट केस ना सुलझने की तरफ इशारा कर रहा है।

https://www.instagram.com/p/CEnvdLkBGHe/

साथ ही इस केस में चल रही अस्थ‍िरता के प्रति उन्होंने संदेह जताया है। इस पोस्ट पर काफी लोगों द्वारा प्रतिक्रिया दी जा रही है। वहीं आपको बता दे, सीबीआई इस केस में जल्द ही आईपीसी की धारा 302 यानी मर्डर को जोड़ सकती है। क्योंकि इस मामले में जांच कर रही सीबीआई को एम्‍स ने विसरा की टेस्ट रिपोर्ट दे दी है। जिसको देखने के बाद सीबीआई ने अपनी जांच को और आगे बढ़ा लिया है। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में सीबीआई एक्टर के मैनजर सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज को सरकारी गवाह बना सकती है।